जयपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने सभी जिलों में अंबेडकर सम्मान मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटियों ने मुख्यालय स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करके कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की. जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने बनीपार्क स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय सवाई जयसिंह मार्ग से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला. मार्च के बाद जयपुर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की.
कांग्रेस ने गृहमंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur) जयपुर जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान हुआ है. अमित शाह को केन्द्रीय गृहमंत्री पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अमित शाह को पद से बर्खास्त करने और देश से माफी मांगने की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा है.
पढ़ें: बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि संसद में गृहमंत्री का बयान साधारण बयान नहीं है. यह संविधान की व्यवस्था को चुनौती है. अंबेडकर के विचार को भारत राष्ट्र से समाप्त करने का षड्यंत्र है. दुनिया में जहां भी सामाजिक असमानता है. वहां की सरकारें अंबेडकर के विचार को अंगीकार कर मुल्क को प्रगति के रास्ते पर ले जा रही हैं. भारत में अंबेडकर का विचार समाप्त हो गया तो स्वतंत्रता का अर्थ समाप्त हो जाएगा. पूरा देश इसके खिलाफ उठकर खड़ा हो जाएगा. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा हमेशा दलितों की विरोधी रही है, इसलिए वह बाबासाहब का अपमान कर रही है. ये अपमान बाबा साहब का नहीं बल्कि देश के हर उस नागरिक है, जो संविधान को मानते हैं.
किया विरोध प्रदर्शन:प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लिए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में विधायक अमीन कागजी, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, ओबीसी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी, जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, पीसीसी महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी, जसवंत गुर्जर, पूर्व विधायक गंगादेवी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बाड़मेर में कलेक्टर को ज्ञापन देते कांग्रेस कार्यकर्ता (ETV Bharat Barmer) बाड़मेर में भी कांग्रेस का प्रदर्शन:भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ मंगलवार को बाड़मेर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शहर के अहिंसा सर्किल से कलेक्ट्रेट तक कांग्रेसजनों ने अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग रखी. संगठन प्रभारी राजेश चौधरी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष गफूर अहमद, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल और सभापति दीपक माली समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.