झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो और देवघर में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए नारे - AGAINST AMIT SHAH PROTEST

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने बोकारो और देवघर में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.

AGAINST AMIT SHAH PROTEST
गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का विरोध (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 6:51 PM IST

बोकारो/देवघर: मंगलवार को बोकारो जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में मार्च निकाला गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथों में बाबा साहेब की तस्वीर लिए, गृह मंत्री अमित शाह का विरोध करते हुए नारेबाजी की.

सम्मान मार्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि गृह मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आज के मार्च का उद्देश्य गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगना है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें अमित शाह से इस्तीफे की मांग की गई है. गुप्ता ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी.

प्रदर्शन को लेकर जानकारी देते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)
बोकारो के साथ देवघर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर इस्तीफे की मांग की. विरोध मार्च में शामिल कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान करने वाले का हम घोर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गृह मंत्री ने बयान दिया है. ऐसे बयान पर उन्हें एक मिनट भी अपने पद पर नहीं रहना चाहिए.
संवाददाता हितेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

फुरकान अंसारी ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से देश के सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानी का अपमान हुआ है. उन्होंने संसद में दिए गए इस बयान से पूरे देशवासी खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. पूरा देश गृह मंत्री के खिलाफ आक्रोशित है. पूर्व सांसद ने कहा कि जिन्हें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर विश्वास नहीं है. इसका मतलब वह देश के गरीबों और पिछड़ों के हित के बारे में कभी नहीं सोच सकते.

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. इस राष्ट्रव्यापी विरोध मार्च के माध्यम से कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग की है. इसके साथ ही लोगों से यह अपील की कि आने वाले चुनाव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले नेताओं का बहिष्कार करें. वहीं विरोध मार्च में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र दास जिला महासचिव दिनेश मंडल, रवि गुप्ता कृष्ण मोहन चौबे मकसूद आलम सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details