रुड़की:माधोपुर गांव में वसीम नामक जिम ट्रेनर की तालाब में डूबने से हुई मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया. इसी दौरान उनके द्वारा मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की गई. साथ ही रविवार को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर धरना देने की बात कही गई.
तालाब में डूबने से जिम ट्रेनर की हुई थी मौत:बता दें कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित एक तालाब में डूबने के कारण सोहलपुर गाड़ा गांव निवासी वसीम नाम के युवक की बीती 25 अगस्त को मौत हुई थी. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने वसीम को तालाब में डुबाकर मार डाला है. हालांकि पुलिस के अनुसार वह प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहा था और चेकिंग के दौरान रोकने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए वसीम तालाब में कूद गया, जिससे वसीम की डूबने से मौत हो गई.