पटना: बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान के खिलाफ बिहार कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ कल यानी मंगलवार को पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम करेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है.
27 दिसंबर को विशाल रैली:कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने घोषणा की है कि अब इसी महीने की 27 तारीख को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस बेलगांव में विशाल रैली का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते डॉ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (ETV Bharat) बाबा साहेब का अपमान: दरअसल,लोकसभा एवं राज्यसभा के शीतकालीन सत्र संविधान को लेकर बहस चल रही थी, लेकिन जिस तरीके से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को अपमानित करने का काम किया इससे पूरे देश में कोई सेवा आक्रोश है.
"गृह मंत्री के बयान के खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक विरोध प्रदर्शन करेगी. कल बिहार के सभी जिला मुख्यालय कांग्रेस के कार्यकर्ता गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे."-डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस
बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश (ETV Bharat) पूरे देश में आक्रोश: गृह मंत्री कि बयान पर पूरे देश में आक्रोश है और कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट कर रहे थे, लेकिन एक राजनीतिक साजिश के तहत कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए बीजेपी ने साजिश की. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के नेता साजिश कर रहे है.
लोकतंत्र और संविधान पर हमला: बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार पर आरोप लगया की सरकार देश मे लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने पर लगी है. मोहन प्रकाश ने गृह मंत्री से पूछा कि उनको अपने कितने पुस्तों की जानकारी है. राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई, लेकिन क्या सरकार में सीसीटीवी फुटेज की जांच की इसमें दिखे कि राहुल गांधी ने सांसदों को धक्का दिया. अमित शाह एवं नरेंद्र मोदी के इशारे पर यह सब हो रहा है.
ये भी पढ़ें