हरिद्वार : माधोपुर गांव में वसीम नाम के जिम ट्रेनर की तालाब में डूबने से हुई मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया और पुलिस प्रशासन पर वसीम की हत्या करने का आरोप लगाया. बीते दिन रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय का कांग्रेस ने घेराव किया था और सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग उठाई थी.
पुलिस को देखकर तालाब में कूद गया था वसीम:बता दें कि पुलिस को 25 अगस्त को वसीम कुरैशी उर्फ मोनू के गौ मांस ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के गौ संरक्षण दल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वाहन छोड़कर तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने वसीम को तालाब में डुबाकर मार डाला है.