उत्तराखंड

uttarakhand

माधोपुर वसीम मौत प्रकरण मामले में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, SSP ऑफिस का किया घेराव - Roorkee Waseem Death Case

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2024, 5:40 PM IST

Roorkee Waseem Death Case माधोपुर वसीम मौत प्रकरण मामले को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत अन्य कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने घेराव करते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई.

Roorkee Waseem Death Case
माधोपुर वसीम मौत प्रकरण मामले में सड़कों पर उतरी कांग्रेस (photo- ETV Bharat)

माधोपुर वसीम मौत प्रकरण मामले में सड़कों पर उतरी कांग्रेस (video-ETV Bharat)

हरिद्वार : माधोपुर गांव में वसीम नाम के जिम ट्रेनर की तालाब में डूबने से हुई मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया और पुलिस प्रशासन पर वसीम की हत्या करने का आरोप लगाया. बीते दिन रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय का कांग्रेस ने घेराव किया था और सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग उठाई थी.

पुलिस को देखकर तालाब में कूद गया था वसीम:बता दें कि पुलिस को 25 अगस्त को वसीम कुरैशी उर्फ मोनू के गौ मांस ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के गौ संरक्षण दल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वाहन छोड़कर तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने वसीम को तालाब में डुबाकर मार डाला है.

हरीश रावत बोले कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस वसीम की हत्या करके उसे आत्महत्या बता रही है. कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली तक लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए, ताकि सच सभी के सामने आ सके.

करन माहरा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना:प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए राज्य सरकार को घेराते हुए कहा कि जिस तरह से इस समय उत्तराखंड की स्थिति हो रखी है, उसके लिए कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आमजन को बताना पड़ेगा कि किस तरह से इस सरकार में आम जनता का शोषण हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details