बिलासपुर :बिजली कटौती और बिजली दर में वृद्धि को लेकर तिफरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बिजली मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व राज्य मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने अपनी बात रखी.
बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh) पूर्व सीएम की योजना को सराहा :कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती के कारण जनता परेशान है.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बिजली बिल हाफ की योजना चलाई थी.जिसे वर्तमान सरकार ने बदलते हुए बिजली ही हाफ कर दी है.
''भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ और आधा माफ करने की योजना चलाई थी. जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिल रही थी. लेकिन 6 महीना पहले विष्णुदेव सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया. बीजेपी की सरकार जनता की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है.'' -राजेंद्र शुक्ला कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेताओं का बिजली को लेकर गंभीर आरोप :कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाएं किइस सरकार को आम लोगों से कोई सरोकार नहीं है. कार्यकर्ताओं ने सभा के बाद बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया. इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं प्रदर्शनकारी उपस्थित थे.आपको बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर बिजली की आंख मिचौली चालू हो चुकी है.जिसे लेकर अब कांग्रेस विष्णुदेव सरकार पर हावी है. कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि प्रदेश में जनता को बिजली की दरों से भूपेश सरकार ने राहत दी थी.लेकिन विष्णुदेव साय सरकार के आते ही,जनता को राहत देने के बजाय बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई.
छत्तीसगढ़ में 20 फीसदी बिजली का लाइन लॉस, भरपाई के लिए बढ़ेंगी बिजली दरें