ETV Bharat / state

कांकेर पंचायत चुनाव: 5 किलोमीटर दूर पहाड़ी से उतरकर वोट देने पहुंच रहे जीवलामरी गांव के लोग - KANKER PANCHAYAT ELECTIONS

नक्सल प्रभावित जीवलामरी गांव के ग्रामीण 5 किलोमीटर दूर पहाड़ो से उतर के मतदान देने पहुंचे

KANKER PANCHAYAT ELECTIONS
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 1:34 PM IST

कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान चल रहा है. जिले के 3 विकासखंड कांकेर, चारामा और नरहरपुर में मतदान हो रहा है. तीनों विकासखंड के 433 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है. कांकेर विकासखंड के नक्सल प्रभावित इरदाह मतदान केंद्र है, जहां सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में जवान तैनात है. यहां कई गांवों के लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा.

5 किलोमीटर का सफर कर वोट डालने पहुंच रहे मतदाता: इरदाह मतदान केंद्र में जीवलामरी गांव के ग्रामीण मतदाता भी वोट करने पहुंच रहे हैं. यह गांव पहाड़ी पर बसा है. यहां से मतदान केंद्र की दूरी 5 किलोमीटर है. इस गांव के ग्रामीण पहाड़, जंगल को पार कर लगभग 5 किलोमीटर का रास्ता तय कर मतदान करने पहुंच रहे हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क, पानी प्रमुख मांग: मतदाताओं से बताया कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है. पीने को पानी नहीं है. झरिया का पानी पीने को मजबूर है. गांव में सड़क नहीं है, जिससे राशन ले जाना हो या गांव में किसी की तबियत खराब होने पर वाहन भी नहीं पहुंच सकता. रास्ता नहीं होने के कारण गांव आज भी पिछड़ा हुआ है.

कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान चल रहा है. जिले के 3 विकासखंड कांकेर, चारामा और नरहरपुर में मतदान हो रहा है. तीनों विकासखंड के 433 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है. कांकेर विकासखंड के नक्सल प्रभावित इरदाह मतदान केंद्र है, जहां सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में जवान तैनात है. यहां कई गांवों के लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा.

5 किलोमीटर का सफर कर वोट डालने पहुंच रहे मतदाता: इरदाह मतदान केंद्र में जीवलामरी गांव के ग्रामीण मतदाता भी वोट करने पहुंच रहे हैं. यह गांव पहाड़ी पर बसा है. यहां से मतदान केंद्र की दूरी 5 किलोमीटर है. इस गांव के ग्रामीण पहाड़, जंगल को पार कर लगभग 5 किलोमीटर का रास्ता तय कर मतदान करने पहुंच रहे हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क, पानी प्रमुख मांग: मतदाताओं से बताया कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है. पीने को पानी नहीं है. झरिया का पानी पीने को मजबूर है. गांव में सड़क नहीं है, जिससे राशन ले जाना हो या गांव में किसी की तबियत खराब होने पर वाहन भी नहीं पहुंच सकता. रास्ता नहीं होने के कारण गांव आज भी पिछड़ा हुआ है.


कांकेर में 11 बजे तक 32.24 प्रतिशत मतदान

कांकेर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब तक 32.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.

कांकेर विकासखंड - 31.98%

नरहरपुर विकासखंड - 40.23%

चारामा विकासखंड - 23.88%

लाइवछत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग LIVE, नक्सल प्रभावित बीजापुर ब्लॉक में 11 बजे तक 19.8 प्रतिशत मतदान
नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग, कुछ सालों पहले वोटिंग के दौरान हुई थी मुठभेड़, माओवादियों ने की थी नेता की हत्या
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव, शादी से पहले दूल्हे ने किया मतदान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.