छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीमेंट के दाम और सियासत, कांग्रेस का प्रदर्शन - cement Price Hike Controversy

छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ाने के खिलाफ को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सभी ने सीमेंट के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की.

cement Price Hike Controversy
सीमेंट के दाम बढ़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 8:21 PM IST

सीमेंट के बढ़े दाम पर सियासत (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है. आज तमाम दिग्गज नेता सड़कों पर उतरे और विरोध जताया. खास बात यह भी रही कि एक नुक्कड़ नाटक के जरिए यह दर्शाया गया कि सिमेंट के बढ़ते दामों से बड़े लोगों को तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन आम आदमी पर बोझ बढ़ जाता है.

सीमेंट की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग: पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा, "खुद भाजपा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी कह रहे हैं कि सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं. 10 साल में महंगाई बहुत बढ़ गई है. अमितेश शुक्ला का आरोप है कि ''यह बढ़ोतरी कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिए की गई है.'' उन्होंने सीमेंट की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की है.

दाम बढ़ने से खटाई में पीएम आवास योजना : भाजपा सरकार की ओर से 18 लाख मकान बनने के सवाल पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री आवास की राशि भी दी जाएगी तो सीमेंट रेत गिट्टी के दाम इतने बढ़ गए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह से खटाई में पड़ गई है.

"घर बनाने का सपना चूर चूर हो रहा": वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा, ''सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी का असर लोगों के मकान बनाने पर पड़ेगा. उनके घर बनाने का सपना चूर चूर हो रहा है. जोगी के समय सीमेंट के दाम में ₹5 की बढ़ोतरी गई थी, जिसे भाजपा के प्रदर्शन के बाद वापस लेना पड़ा था. हम भी मांग करते हैं कि कि वर्तमान में सीमेंट के दाम में कई गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए.''

"सीमेंट के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए. रेत के तीन गुना दाम हो गए हैं. रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है. दीपक बैज का आरोप है कि ''सीमेंट उद्योगों से मिलकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर कमीशन खाने का काम किया जा रहा है.'' - दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

महापौर ने लगाए कमीशनखोरी के आरोप : कन्हैया अग्रवाल ने बताया, "छत्तीसगढ़ में लगभग 6 करोड़ बैग प्रति महीने का उत्पादन हुआ है. यह बात भाजपा सांसद कह चुके हैं. वहीं प्रति बोरी ₹50 की बढ़ोतरी की गई है. यानी 300 करोड़ रुपए प्रतिमाह की अतिरिक्त वसूली कंपनियां कर रही है. यह खुला संरक्षण है. केंद्रीय मंत्री को भी इसके लिए पत्र लिखा गया है."

''कमीशनखोरी के चक्कर में सीमेंट के दाम की बढ़ोतरी की गई है.'' - एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर नगर निगम

बीजेपी सांसद के पत्र के बाद गरमाया मुद्दा : सीमेंट की कीमतों में अचानक वृद्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने सीमेंट की बढ़ी हुई कीमत वापस लेने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टरों के वेतन में 46 फीसदी बढ़ोत्तरी - Doctors Salary Hike
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी - SI Requirement
डीए एरियर के लिए मशाल रैली, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महाऐलान, इस दिन राजधानी में होगा बड़ा प्रदर्शन - DA ARREAR Allowances

ABOUT THE AUTHOR

...view details