पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार प्रसार अभियान तेज पकड़ रहा है. शुक्रवार 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो चुनावी सभा करने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना ही चुनाव प्रचार करने बिहार आते हैं, उतनी ही बीजेपी की धरती खिसक रही है.
"प्रधानमंत्री कितना भी दौरा कर लें, बिहार में बीजेपी की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, देखिए किस तरह की स्थिति एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की हो रही है. निश्चित तौर पर जनता इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार का साथ देते नजर आ रही है."- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
महागठबंधन उम्मीदवारों का समर्थन कर रही जनताः अखिलेश सिंह ने कहा कि इससे पहले भी पहले चरण में जो मतदान हुआ था बिहार की जनता ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन किया था. और दूसरे चरण में भी ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. अखिलेश सिंह से जब सवाल पूछा गया कि आज महागठबंधन के उम्मीदवारों का क्या होगा, तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से मतदान हो रहा है उससे ऐसा लग गया है कि अब भारतीय जनता पार्टी धूल धूसरित हो रही है.