पलामू:झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों को मजबूत करने में जुट गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रखंड अध्यक्षों को कमान देने की तैयारी है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने एक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत पार्टी के टॉप नेता प्रखंड अध्यक्षों का हालचाल जान रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलामू और गढ़वा के इलाके से किया है. किसी भी राजनीतिक दल में प्रखंड अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
प्रखंड अध्यक्ष ग्रामीण स्तर तक कमेटी बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं और स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी भी रखते हैं. कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करना चाहती है. यहीं वजह है कि पार्टी प्रखंड अध्यक्षों की स्थिति का आकलन कर रही है. अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. कांग्रेस 2019 के विधानसभा चुनाव में 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. पलामू में 2019 की चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कमजोर रही और पार्टी एक भी सीट हासिल नहीं कर पायी.