झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में प्रखंड अध्यक्षों को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, विधानसभा चुनाव की कमान सौंपने की तैयारी - Jharkhand Assembly Election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

Congress Block Presidents. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पलामू और गढ़वा इलाके से एक अभियान की शुरुआत की है. जिसके जरिए पार्टी के टॉप नेता प्रखंड अध्यक्षों का हालचाल जानने में जुटे हुए हैं, ताकि प्रखंड स्तर पर विधानसभा चुनाव तैयारी की कमान सौंप सकें.

congress-preparing-to-strengthen-block-presidents-for-assembly-elections
कांग्रेस (फाइल फोटो) (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 10:52 PM IST

पलामू:झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों को मजबूत करने में जुट गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रखंड अध्यक्षों को कमान देने की तैयारी है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने एक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत पार्टी के टॉप नेता प्रखंड अध्यक्षों का हालचाल जान रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलामू और गढ़वा के इलाके से किया है. किसी भी राजनीतिक दल में प्रखंड अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

प्रखंड अध्यक्ष ग्रामीण स्तर तक कमेटी बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं और स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी भी रखते हैं. कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करना चाहती है. यहीं वजह है कि पार्टी प्रखंड अध्यक्षों की स्थिति का आकलन कर रही है. अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. कांग्रेस 2019 के विधानसभा चुनाव में 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. पलामू में 2019 की चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कमजोर रही और पार्टी एक भी सीट हासिल नहीं कर पायी.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि एक अभियान की शुरुआत की गई है और प्रखंड अध्यक्षों से मुलाकात किया जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष कैसे कार्य कर रहे हैं और किन हालातों में रह रहे हैं, इन सभी चीजों की जानकारी ली जा रही है. प्रखंड अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ है और वह स्थानीय लोगों तक पार्टी की बातों को पहुंचाते है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि आंदोलन में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रखंड अध्यक्षों से तो हम अक्सर चौराहों पर मिलते हैं लेकिन उनके घर जाकर उनका हालचाल लिया जा रहा है. जिसके जरिए उनकी स्थिति को देखते हुए प्रखंड अध्यक्षों का चयन किया जा सके.

ये भी पढ़ें:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 81 सीटों से मंगाई उम्मीदवारों की सूची, स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी नेताओं का भविष्य

ये भी पढ़ें:गिरिडीह विधानसभा सीट पर कभी कांग्रेस और सीपीआई की बोलती थी तूती, अब भाजपा और झामुमो में है सीधी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details