जयपुर. राजस्थान में महिला उत्पीड़न को लेकर अब महिला कांग्रेस ने प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है. महिला अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी महिला उत्पीड़न की घटनाएं सामने आएंगी. महिला कांग्रेस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे खड़ी होगी. उन्होंने जल्द ही महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की भी बात कही है.
प्रेस वार्ता में कही यह बात:राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने आज मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कई योजनाएं लेकर आई थी. लेकिन अब भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. चंद दिनों में यह हाल है तो पांच साल में क्या होगा.
पढ़ें:महिला उत्पीड़न पर वार-पलटवार, रेहाना रियाज बोलीं- सुमन शर्मा ने आंकड़े तोड़ मरोड़ कर बताया
थाने में ही महिलाओं से हो रहा दुर्व्यवहार: राखी गौतम ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अनिवार्य एफआईआर की व्यवस्था लागू की थी. पीड़ित महिला किसी भी थाने में जाकर शिकायत देती और उसकी रिपोर्ट दर्ज होती. लेकिन आज पीड़ित महिला के साथ थाने में ही दुर्व्यवहार हो रहा है. आखिर पीड़ित महिला कहां जाकर न्याय की गुहार लगाए.