राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में किसानों के महापड़ाव पर बोली कांग्रेस, दोनों जगह भाजपा की सरकार है, किसानों की जायज मांग पर चुप क्यों? - CONGRESS SUPPORTS FARMERS PROTEST

जालोर में किसानों के महापड़ा पर जिला कांग्रेस कमेटी ने समर्थन दिया है. कांग्रेस ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

Congress supports Farmers protest
कांग्रेस ने किसानों के महापड़ाव का किया समर्थन (ETV Bharat Jalore)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 7:42 PM IST

जालोर:जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जवाई पुनर्भरण योजना, माही का पानी जालोर लाने और जवाई नदी पुनर्जीवित करने के वादे पूरे करने के संबंध में जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने बताया कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट 2022-23 में जवाई पुनर्भरण योजना के तहत 3000 करोड़ की घोषणा की थी. जिसके तहत 2554 करोड़ का बजट स्वीकृत कर योजना शुरू की थी. जिसमें 2 बांध के लिए उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील में सेई नदी एवं साबरमती नदी पर बांध के लिए 2554 करोड़ की राशि स्वीकृत की.

पढ़ें:किसानों का महापड़ाव 8वें दिन जारी, किसानों ने जालोर बंद का किया आह्वान

इन 2 बांधों के बनने से इसका पानी जवाई डायवर्ट करने का कार्य स्वीकृत किया गया था. इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी कर निविदाएं भी आमंत्रित की गई. कांग्रेस सरकार ने कई बार जवाई पुर्नभरण को लेकर साबरमती बेसिन से पानी डायवर्ट कर जवाई बांध में पहुंचने की योजना पर कार्य शुरू किया गया था. मगर इस महत्वपूर्ण कार्य में जब भी सरकार कार्य प्रारंभ करती, भारतीय जनता पार्टी की गुजरात सरकार हमेशा अडंगा लगाती रही.

पढ़ें:चंबल की दाईं मुख्य नहर में रिसाव के चलते खेतों में पहुंचा पानी, किसानों का होगा नुकसान

जालोर के किसान भारतीय किसान संघ के बैनर तले काफी दिनों से जवाई बांध पर पानी के हक और जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. 2013 में नरेंद्र मोदी सुमेरपुर में जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की बात कहकर गए. 2023 में अमित शाह भी सायला की सभा में जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की बात बोलकर गए. अब राज्य एवं केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद किसानों की जायज मांग पर चुप क्यों है. ज्ञापन देने के पश्चात कांग्रेसजन आंदोलन कर रहे किसानों के पास गए और उनसे मुलाकात कर उन्हें समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details