लखनऊ: दूसरा चरण चुनाव का शुक्रवार को है. आठ राज्यों से होकर आ रहा हूं, हर जगह लहर बन रही है. कांग्रेस को लेकर दो 2 महीने पहले लोगों में संशय था, लेकिन जिस तरह से हम ग्राउंड पर गए लोगों को समझ में आया जो टीवी पर दिखता है, वह जमीन की हकीकत नहीं है. जमीन की हकीकत कुछ और है. जमीन पर आभास है कि चुनाव हो रहा है. लोगों के मन में आ गया कि धोखा हुआ है. किसान, नौजवान और अग्नि वीर का नौजवान हो सभी यह कह रहे हैं. उनके साथ धोखा हुआ हर घंटे दोनों जवान देश में हत्या कर रहे हैं. यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.
प्रधानमंत्री अपनी गारंटी भूल गएःपवन खेड़ा ने कहा कि पेपर लीक एक बीमारी है, उत्तर प्रदेश का उदाहरण पूरे देश में देता हूं. 7 साल प्रतीक्षा की नौजवानों ने और फिर पुलिस भर्ती का एग्जाम हो और पेपर लीक हो गया, फिर भर्ती निरस्त हो गई. लाखों अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया था. गरीब पैसा जोड़ जोड़कर इंतजार करता है, पेपर देगा पास होगा. लेकिन उसके साथ धोखा होता है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में औसतन एक दिन में 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इसी मिट्टी का लाल राहुल गांधी था. हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफी की. आज तक मोदी सरकार से किसानों को राहत नहीं मिली, जो यूपीए की सरकार ने दी थी. आज हर घंटे में चार महिलाओं का बलात्कार होता है. हाथरस का कांड आज भी दिल दहला देता है. 10 साल में रिपोर्ट कार्ड देखना चाहिए, प्रधानमंत्री हमेशा सवाल पूछ रहे हैं. अपनी गारंटी भूल जाते हैं. हमारे न्याय पत्र को बिना पढ़े उसे पर बात करते हैं.
हमने 10 सवाल पूछे हैं, 10 साल अन्याय कालःपवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी 4000 किलोमीटर पैदल चले. राहुल गांधी ने किसान, नवजवानों, महिलाओं, आदिवासियों, मध्य वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक के साथ चलकर और सबके साथ संवाद करने के बाद न्याय पत्र बनाया है. देश के अलग-अलग वर्ग की मांग है, न्याय पत्र उसको कहते हैं. बिना पढ़े इस देश के प्रधानमंत्री ऐसी बात करते हैं. मैं यह भी नहीं जानता हूं की डिग्री असली है कि नकली है. देश का राजा जब झूठ बोलता है तो आने वाली पीढियां के साथ धोखा करता है. राजा को झूठ नहीं बोलना चाहिए. झूठ का कोई स्थान नहीं है. बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ता है देश का राजा रोज झूठ बोलता है.
30 लाख खाली पद भरे जाएंगेः पवन खेड़ा ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद सबसे पहले नौकरी पक्की होगी. हर गरीब महिला परिवार को 100000 हर साल दिया जाएगा. कांग्रेस कह रही है, तो क्या गलत कह रही है. यह सब पढ़ कर मोदी जी को आईना देखना चाहिए कि 10 साल में उन्होंने क्या धोखा किया है. वह देख नहीं पाते, इसलिए ऐसी बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह चुनाव हम लोग नहीं जीते और मोदी जी फिर जीत गए फिर कुछ भी नहीं रह जाएगा. आप पत्रकारिता नहीं कर पाएंगे, हम लोग राजनीति नहीं कर पाएंगे, हम लोग जेल में और आप लोग संघर्ष कर रहे होंगे यह दौर आने वाला है. पवन खेड़ा ने कहा कि उन पर एफआईआर हो चुकी है, अलग-अलग अदालतों के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन कोई बात नहीं जब मेरा नेता ईडी को झेलकर बैठा है. तो मेरी कोई बात नहीं हम संघर्ष करने को तैयार हैं. आपका सहयोग चाहिए ताकि वोटर तक हमारी बात पहुंचे जो भी हमारा न्याय पत्र पढ़ने जाएगा. वह कहीं और वोट नहीं देगा और विपक्ष मीडिया चोली दामन का साथ होता है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- 10 साल से जनता के साथ हो रहा धोखा, प्रधानमंत्री रोज बोल रहे झूठ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोज झूठ बोल रहे हैं. यह अफसोस की बात है, मोदी जी डूब रहे हैं, इसलिए उनको तिनके का सहारा चाहिए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 25, 2024, 10:46 PM IST
भगवान राम राजनीति का विषय नहींःजब कांग्रेस सरकार में थी प्रदेश का राजा कौन था, इंदिरा जी देश के लिए जेवर दे दिया. भगवान राम राजनीति का विषय नहीं, आचरण का विषय, व्यापार का विषय नहीं है आस्था का विषय है. अग्निवीर इस देश के नौजवानों के साथ देश की सीमा सुरक्षा के साथ बहुत बड़ा अपराधिक धोखा था. हम इसको वापस लेंगे, ओल्ड पेंशन स्कीम जहां-जहां हमारी सरकार है वहां हम लाए हैं. और आगे भी लेंगे इस पर चर्चा भारत सरकार से किया कांग्रेस पार्टी ने मजबूर किया है लोगों से संवाद करके लोगों से सलाह करके ओल्ड पेंशन स्कीम जरूर लाएंगे.
इसे भी पढ़ें-2 मई को प्रियंका रायबरेली से करेंगी नामांकन, 3 को अमेठी से राहुल गांधी दाखिल कर सकते हैं पर्चा!