दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को बताया हफ्ता वसूली पार्टी, बसपा पर भी साधा निशाना - Congress MP Pramod Tiwari - CONGRESS MP PRAMOD TIWARI

Lok Sabha Election 2024: गाजियाबाद में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने रविवार को बीजेपी और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हफ्ता वसूली करती है.

Congress MP Pramod Tiwari
Congress MP Pramod Tiwari

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी रविवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. वह गाजियाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. मालीवाड़ा चौक स्थित चुनाव कार्यालय पर प्रमोद तिवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स) का भय दिखाकर हफ्ता वसूली करती है. इसका खुलासा इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले में हुआ है. जिन कंपनियों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड दिया, उन्हें पुरस्कार स्वरूप ठेके दिये गए.

उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों को केन्द्र सरकार से प्रोजेक्ट मिले, उन्होंने प्रोजेक्ट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी को चन्दा देकर अपना एहसान चुकाया. तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उसमें साहस है तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और किस-किस से कितना-कितना चन्दा लिया है और कब कब लिया है उस पर एक "श्वेत पत्र" जारी करें.

यह भी पढ़ें-BJP का गढ़ है दक्षिणी दिल्ली सीट, क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?

उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है. चाहे वह देश सीमाओं की सुरक्षा रही हो, नौजवानों में बढ़ती बेरोजगारी हो, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की समस्या हो, महंगाई हो, अथवा भ्रष्टाचार का मामला हो. हर स्तर पर देश की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है. अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर सत्ता में आई मोदी सरकार ने देश की जनता को 'बुरे दिन' में पहुंचा दिया है. वहीं बसपा के बारे में उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश में अपना राजनैतिक आधार पूरी तरह खो चुकी है और अब वह मात्र वोट कटवा पार्टी के रूप में काम कर रही है. यदि बसपा के प्रत्याशियों की लिस्ट देखी जाए तो ये साफ हो जाता है कि भाजपा के प्रत्याशियों की मदद पहुंचाने के लिए है. उनके पास अपने प्रत्याशियों को जिताने का कोई उद्देश्य नहीं है.

यह भी पढ़ें-द‍िल्‍ली में ओवैसी की एंट्री बिगाड़ेगी AAP और कांग्रेस का खेल!, जानें क‍िन-क‍िन सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details