हिसार:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर जो टिप्पणी की है. वो पूरे दलित समाज का अपमान है. प्रदेश के मुखिया की भाषा सभ्य और शालीन होनी चाहिए. ऐसे शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य एवं अति निंदनीय है.
कुमारी सैलजा का सीएम नायब सैनी पर निशाना: कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री अहंकार में चूर होकर जानबूझकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं. जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने सुरजेवाला पर सीएम द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री के पास विपक्ष की किसी भी बात का जवाब नहीं है. जिसके चलते वो उल-जलूल भाषा बोलकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं और अहंकारी टिप्पणी कर रहे हैं.
'सत्ता के नशे में चूर हैं सीएम सैनी': कुमारी सैलजा ने कहा कि दलित समाज के बगैर हरियाणा के संस्कार और संस्कृति नहीं चल सकती. सत्ता की मद में चूर मुख्यमंत्री दलित समाज का अपमान कर आखिर क्या साबित कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता और हर कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा. अगर सरकार के पास कोई जवाब है, तो वह जनता के बीच खड़े होकर दें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीता है. उसकी जनता के प्रति जवाबदेही खत्म नहीं हुई है, हम भी और जनता भी जवाब मांगती रहेंगी.
'MSP के नाम पर किसानों से छल': कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भी किसानों की बात आती है, तो भाजपा सरकार स्वयं को किसान हितैषी होने का दावा करती है. अगर सरकार वाकई किसान हितैषी है, तो खाद और बीज के लिए किसान सुबह से रात तक लाइनों में खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ छल किया जा रहा है. लाइन में खड़े किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है.