रोहतक :हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को फिर से निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता ने संविधान तो बचा लिया लेकिन अब हरियाणा बचाने की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया तो जीत गया लेकिन अब हरियाणा को जिताना बाकी है.
"कांग्रेस की सरकार बनेगी":कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव परिणाम ने साफ संकेत दे दिया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को रोहतक की नई अनाज मंडी में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने संविधान की कॉपी लहराई और जनता को दिखाई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने 5 सीट हासिल की और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत कांग्रेस को यहीं से हासिल हुआ है. कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि बीजेपी के वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है.
"इंडिया जीत गया, हरियाणा को जिताना बाकी" :आगे बोलते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी के एजेंडे को नकारने का काम किया. वहीं, रोहतक लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम की बात की जाए तो सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की गई है और हर बिरादरी का समर्थन हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने धर्म और जाति के आधार पर राजनीति की और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने की पुरजोर कोशिश की. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया तो जीत गया लेकिन अब हरियाणा को जिताना बाकी है. देश की जनता ने बीजेपी के घमंड को तोड़ने का काम किया है. जिस प्रकार देश में अल्पमत की सरकार है, उसी प्रकार हरियाणा में भी अल्पमत की सरकार चल रही है.