धौलपुर:राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर धौलपुर जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए. वहीं भजनलाल सरकार को पर्ची की सरकार बताते हुए प्रदेश का धणी-धोरी नहीं होने के आरोप लगाए हैं.
रोहित बोहरा ने कहा कि प्रदेश की पर्ची सरकार की निष्क्रियता से धौलपुर ही नहीं प्रदेश की आम जनता करीब 11 माह में त्रस्त हो गई है. मौसमी बीमारियों से अस्पताल भरे हुए हैं. एक बैड पर तीन से चार मरीज भर्ती हैं. सीएचसी पर डॉक्टर नहीं हैं. दवाई नहीं हैं और जो दवाइयां मौजूद हैं शॉर्ट एक्सपायरी की हैं. उन्होंने कहा कि धौलपुर में दिशा की मीटिंग में पुराना अस्पताल में डे सेंटर चालू करने का निर्णय लिया था. लेकिन मीटिंग के करीब 18 दिन बाद आदेश निकाला गया. यह आदेश एक दो दिन में निकल सकते थे. शाम को अगर किसी को अस्पताल जाना हो, तो जगदीश तिराहे पर जाम के कारण आप पहुंच नहीं सकते हैं.
पढ़ें:Rajasthan: टीकाराम जूली बोले- राजस्थान में 'जंगलराज', उपचुनाव को लेकर भाजपा को दी ये बड़ी चुनौती
उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा हैं. डीएपी की रैक भरतपुर और हिंडौन उतर रही है. धौलपुर में डीएपी की जो डिमांड है, उसकी पांच प्रतिशत मिली है. किसान किसके भरोसे जाएं. डीएपी की कालाबाजारी के चलते साढ़े तैरह सौ रुपए का बैग 1800 रुपए में मिल रहा है. हमारी सरकार में डीएपी की कमी नहीं आई. सरकार इस बारे में कुछ नहीं कर रही हैं. सरकार ट्रांसफर और पोस्टिंग में लगी हैं और हर तीन महीने में एक अधिकारी बदल जाता है.