बिहार:बिहार विधानसभा के तीसरे दिन भी महागठबंधन दल ने डबल इंजन की सरकार को स्पेशल पैकेज, कानून-व्यवस्था और नीट पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को लेकर घेरने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस ने सदन के बाहर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया.
विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन: दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से बिहार को दिए गए पैकेज से असंतुष्ट विपक्षी दलों ने प्रदर्शन कर तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही पर असर डालने की कोशिश की. बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए डबल इंजन की सरकार पर हमला बोला.
गाना गाकर किया विरोध: बिहार विधानसभा परिसर में कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जमकर हंगामा किया. नेताओं ने झाल बजाकर और गीत गाकर स्पेशल पैकेज को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजेश राम सहित अन्य विधायक एनडीए सरकार का विरोध करते दिखे. बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिलने पर कांग्रेस के तमाम विधायकों ने पारंपरिक गीत गाकर खास अंदाज में विरोध दर्ज कराया. इसके साथ ही किसानों को बिजली नहीं मिलने पर भी सरकार पर निशाना साधा.