बस्तर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. उसके बाद से कांग्रेस के आला नेताओं ने ईवीएम से चुनाव कराने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस के इस सियासी सुर का समर्थन कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने किया है. कवासी लखमा ने कहा है कि अगर आने वाले समय में बैलेट से चुनाव नहीं होते हैं तो वे ईवीएम के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कवासी लखमा ने कहा कि बैलेट पेपर से जब तक चुनाव शुरू नहीं होते कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी.
ईवीएम की बजाय बैलेट से हो चुनाव: कवासी लखमा ने कहा कि देश में ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव कराए जाने चाहिए. केवल कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोग भी बैलेट से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. कवासी लखमा ने दावा किया कि लोग कहते हैं कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया लेकिन मशीन अलग ही चल रही है. ऐसी स्थिति जब अमेरिका जैसे देश में बैलेट से चुनाव हो रहे हैं तो भारत में बैलेट से चुनाव क्यों नहीं हो सकता.
विश्व के बड़े बड़े देशों में शुमार अमेरिका में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता है. जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के दौर में भी बैलेट से चुनाव हुआ. उस दौरान जीत हार में वोटों का अंतर इतना देखने को नहीं मिला. आज के चुनावों में जीत हार में वोटों का अंतर ज्यादा दिखता है. महाराष्ट्र का चुनाव इसका उदाहरण है.आने वाले समय में बैलेट से चुनाव होने चाहिए. हम इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे: कवासी लखमा, कांग्रेस विधायक, कोंटा
कांग्रेस तब तक चुनाव नहीं लड़ेगी जब तक बैलेट पेपर की व्यवस्था फिर से शुरू नहीं हो जाती. कांग्रेस सभी गठबंधन सहयोगियों (इंडिया ब्लॉक के) से बात करेगी और विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कल एक बयान दिया था. अब इंडी गठबंधन के सहयोगियों की बैठकें होंगी. वर्तमान में लोकसभा सत्र चल रहा है. इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के साथ बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी: कवासी लखमा, कांग्रेस नेता