धौलपुर. आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. धौलपुर-करौली लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक हेम सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष सेवादल और सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिस बैठक के बाद करौली से 20 और धौलपुर से 15 दावेदारों ने धौलपुर-करौली लोकसभा के लिए दावेदारी पेश की.
बैठक में मौजूद राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने प्रदेश की सरकार को पर्ची वाली सरकार बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने में लगी है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा 10 मार्च को धौलपुर पहुंचेगी. जिसकी तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव का फीडबैक लेने पहुंचे पर्यवेक्षकों ने बताया कि धौलपुर-करौली विधानसभा से करीब 35 दावेदारों ने अपनी दावेदारी दी है. पहले धौलपुर जिला कांग्रेस के पास 27 दावेदारों की सूची थी.