राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने लोकसभा चुनाव का लिया फीडबैक, करौली से 20 और धौलपुर से 15 ने पेश की दावेदारी

धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दावेदारों ने दावेदारी पेश की है. करौली से 20 और धौलपुर से 15 दावेदारों ने आवेदन पेश किए हैं.

Congress meeting over LS election
कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने लोकसभा चुनाव का लिया फीडबैक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 6:18 PM IST

धौलपुर-करौली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किए आवेदन

धौलपुर. आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. धौलपुर-करौली लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक हेम सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष सेवादल और सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिस बैठक के बाद करौली से 20 और धौलपुर से 15 दावेदारों ने धौलपुर-करौली लोकसभा के लिए दावेदारी पेश की.

बैठक में मौजूद राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने प्रदेश की सरकार को पर्ची वाली सरकार बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने में लगी है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा 10 मार्च को धौलपुर पहुंचेगी. जिसकी तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव का फीडबैक लेने पहुंचे पर्यवेक्षकों ने बताया कि धौलपुर-करौली विधानसभा से करीब 35 दावेदारों ने अपनी दावेदारी दी है. पहले धौलपुर जिला कांग्रेस के पास 27 दावेदारों की सूची थी.

पढ़ें:मुद्दों पर नहीं धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा- खाचरियावास

पर्यवेक्षकों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मोदी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मैदान में उतरेगी. उन्होंने बताया कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस मजबूती से अपना प्रदर्शन करेगी. जिसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला मुख्यालय पर हुई बैठक के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा, बसेड़ी विधायक संजय जाटव, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और बाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत परमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details