उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी निकाय चुनावों के नतीजों पर ललित जोशी ने उठाए सवाल, पूछा कैसे कैंसिल हुए 6700 वोट? - HALDWANI CIVIC ELECTIONS

हल्द्वानी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने चुनाव नतीजों पर सवाल उठाए हैं. यहां बीजेपी के गजराज सिंह बिष्ट ने चुनाव जीता है.

HALDWANI CIVIC ELECTIONS
ललित जोशी ने निकाय के नतीजों पर उठाए सवाल (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 12:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 1:02 PM IST

हल्द्वानी:नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी ने इन चुनावों में कांग्रेस को पछाड़ फिर बाजी मारी है, लेकिन हल्द्वानी में निकाय चुनाव के नतीजों पर अभी सियासत गर्म है. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे ललित जोशी ने निकाय चुनाव में वोट काउंटिंग और रिजल्ट दोनों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 6 हजार 700 वोट कैंसिल कैसे हो सकते हैं.

हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट विजय हासिल हो चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे ललित जोशी ने प्रेस वार्ता कर सभी मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया और अधिकारियों पर सवाल उठाया. कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि आखिर कैसे 6700 से अधिक मतपत्र रिजेक्ट हो गए? यह सोचनीय विषय है.

ललित जोशी, हल्द्वानी से हारे हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी (SOURCE: ETV BHARAT)

ललित जोशी ने कहा कि जितने मतों से वो पराजित हुए हैं, उससे दुगने उनके मतपत्र रिजेक्ट कर दिए गए. इसलिए अब वह इस प्रक्रिया के खिलाफ जाएं तो जाएं कहां. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि प्रशासन किस तरह काम कर रहा था. हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के गजराज बिष्ट जीते हैं.

ललित जोशी ने कहा कि वह उनके मित्र हैं उनको भी जीत की बधाई, क्योंकि अब वह जीत चुके हैं तो आगे उनका संघर्ष जारी रहेगा, क्योंकि 70 हजार लोगों का उनका परिवार हो चुका है और उनके लिए वह निरंतर संघर्ष करते रहेंगे. ललित जोशी ने निर्वाचन प्रणाली पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि कहीं ना कहीं निष्पक्षता से मतगणना नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के सिर सजा हल्द्वानी मेयर का ताज, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी नगर निगम चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी बोले- 10 सालों से जनता है परेशान, अब होगा परिवर्तन

Last Updated : Jan 27, 2025, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details