पलामू:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र के एक विधायक के खिलाफ पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाने में मामला दर्ज किया गया है. पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में गुरुवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मेदिनीनगर टाउन थाने पहुंचा और महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय गायकवाड़ के खिलाफ आवेदन सौंपा. आवेदन पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के अलावा पार्टी के कई नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की है. इस टिप्पणी से कांग्रेसजनों और नागरिकों में आक्रोश है, यह टिप्पणी देश विरोधी है. उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक समाज के हर वर्ग के लिए आवाज उठा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति कर रही है. इस दौरान कांग्रेस के विनोद तिवारी, कामेश्वर तिवारी, शमीम अहमद राईन, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्ना खान, विनोद पाठक, मुकेश सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.