ETV Bharat / state

श्यामडीह में धनबाद के डकैतों ने तैयार की योजना, बाइक से पहुंचे गिरिडीह, कर दी रॉबरी - ROBBERY CASE

गिरिडीह पुलिस ने व्यवसायी के घर हुई डकैती कांड का खुलासा कर लिया है.

police revealed case of businessman house robbery in Giridih
गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 7:09 PM IST

गिरिडीहः जिला के बिरनी थाना अन्तर्गत बिराजपुर निवासी सुरेश मोदी के घर में हुई डकैती की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. एसपी डॉ. विमल कुमार की टीम ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की कार्रवाई में जिनकी गिरफ्तारी की गई है, उनमें धनबाद के तोपचांची थाना इलाके के मतारी के रहनेवाले मो. मोहतमीम (पिता मो. इसराईल), मतारी के ही करण दास उर्फ दास बाबू (पिता स्व. परन दास), श्यामडीह के रहनेवाले मो. गुलजार अंसारी (पिता निजाम अंसारी) और कतरास के श्यामडीह के रहनेवाले मो. हातिम (पिता खातीर अंसारी) शामिल हैं.

जानकारी देते गिरिडीह एसपी (ETV Bharat)

इनके पास से घटना में इस्तेमाल एक सफेद रंग का बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक बाइक, कांड में लूटे गये पैसों में से 55,000 रुपया. पांच मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है. इस मामले की जानकारी एसपी ने दी है.

अपराधियों ने स्वीकार किया जुर्म

एसपी ने बताया कि घटना को लेकर सुरेश मोदी के फर्दबयान के आधार बिरनी थाना कांड सं0-04/2025 दर्ज किया गया. घटना के त्वरित उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बगोदर सरिया) धनंजय राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में जिसमें पुलिस निरीक्षक सरिया अंचल ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी बिरनी आकाश भारद्वाज, थाना प्रभारी सरिया, थाना प्रभारी बगोदर बिनय कुमार यादव, ओपी प्रभारी भरकट्टा, पुअनि देवानन्द कुमार एवं तकनीकी शाखा की टीम को शामिल किया गया.

इस टीम ने जांच करते हुए साक्ष्य के आधार पर 13 जनवरी को तोपचांची थाना अन्तर्गत ग्राम मतारी फुटबाल मैदान में छापामारी किया गया. यहीं पर चारों को गिरफ्तार किया गया. चारों ने जुर्म कबूल किया और अपने साथियों के नाम भी बताये हैं.

श्यामडीह में तैयार की योजना, बाइक से पहुंचे बिरनी

पुलिसिया पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि घटना को कुल 13 व्यक्तियों ने मिलकर अंजाम दिया था. घटना से पहले घर की रेकी की. घटना के दिन शाम लगभग 6 बजे सभी अपराधियों का जमावड़ा श्यामडीह के कब्रिस्तान के समीप लगा. यहीं पर फिर से योजना तैयार की. योजना के मुताबिक सभी बाइक पर सवार हुए और बिरनी के लिए निकल पड़े. इस बीच रास्ते में दो जगह पर ये सभी रुके भी. फिर शाम 8:30 बजे सभी बिरनी के बिराजपुर पहुंच गए.

जंगल में फिर से हुई बैठक

जब अपराधी बिरनी पहुंचे तो उस वक्त बाजार और पीड़ित के घर के पास लोगों की चहलकदमी थी. ऐसे में सभी अपराधी घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर जंगल में चले गए. जंगल में फिर से बैठे और एक बार पुनः प्लानिंग का रिव्यू किया. फिर रात करीब 01:00 बजे कारोबारी के घर पर पहुंचे. दो लोगों को घर के चारों तरफ देखभाल के लिए लगाया. वहीं फिर अपराधी व्यवसायी के घर के पीछे गए. यहां बारी में रखे सीढ़ी के माध्यम से छत पर गए.

यहीं पर दरवाजा खोलकर सीढ़ी से नीचे उतरे और घर के सबसे बुजुर्ग को कब्जे में लेकर हथियार के बल पर घर के एक एक सदस्य को अपने गिरफ्त में ले लिया. सभी को हथियार के बल पर पीछे हाथ बांध कर और घर की महिला एवं बच्चों को डराकर घर के अलमारी में रखे आभूषण एवं पैसा तथा घर में स्थित किराना दुकान के गल्ला में रखे पैसे को लेकर चले गये और धमकी भी दिया कि इसकी सूचना पुलिस को न दें.

आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थाना में कांड दर्ज हैं. जहां मो. मोहतमीम के खिलाफ कतरास थाना कांड संख्या 126/2021 धारा-414/34 भादवि एवं 30 (ii) कोल माइंस एक्ट दर्ज है. वहीं मो. गुलजार अंसारी पर निमियाघाट थाना में गृह डकैती 77/2018, कतरास थाना कांड स149/2023, जोड़ापोखर थाना कांड संख्या 193/2023, कतरास थाना कांड संख्या -253/2021, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया थाना कांड संख्या-191/2024 दर्ज है. जबकि मो. हातिम के खिलाफ पश्चिम बंगाल के नरेंद्रपुर थाना तथा गिरिडीह के सरिया थाना में कांड अंकित हैं.

इसे भी पढ़ें- बांस की सीढ़ी से घर की छत पर आ पहुंचे अपराधी, व्यवसायी पिता - पुत्र को बंधक बना डाला डाका

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर के अपराधियों का गिरिडीह कनेक्शन की पड़ताल, धनवार के प्रदीप से 46 दफा हुई थी बात

इसे भी पढ़ें- पुजारी के घर डकैती के बाद गोबर से भरे गड्ढे में जा फंसे डकैत, चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरिडीहः जिला के बिरनी थाना अन्तर्गत बिराजपुर निवासी सुरेश मोदी के घर में हुई डकैती की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. एसपी डॉ. विमल कुमार की टीम ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की कार्रवाई में जिनकी गिरफ्तारी की गई है, उनमें धनबाद के तोपचांची थाना इलाके के मतारी के रहनेवाले मो. मोहतमीम (पिता मो. इसराईल), मतारी के ही करण दास उर्फ दास बाबू (पिता स्व. परन दास), श्यामडीह के रहनेवाले मो. गुलजार अंसारी (पिता निजाम अंसारी) और कतरास के श्यामडीह के रहनेवाले मो. हातिम (पिता खातीर अंसारी) शामिल हैं.

जानकारी देते गिरिडीह एसपी (ETV Bharat)

इनके पास से घटना में इस्तेमाल एक सफेद रंग का बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक बाइक, कांड में लूटे गये पैसों में से 55,000 रुपया. पांच मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है. इस मामले की जानकारी एसपी ने दी है.

अपराधियों ने स्वीकार किया जुर्म

एसपी ने बताया कि घटना को लेकर सुरेश मोदी के फर्दबयान के आधार बिरनी थाना कांड सं0-04/2025 दर्ज किया गया. घटना के त्वरित उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बगोदर सरिया) धनंजय राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में जिसमें पुलिस निरीक्षक सरिया अंचल ज्ञान रंजन, थाना प्रभारी बिरनी आकाश भारद्वाज, थाना प्रभारी सरिया, थाना प्रभारी बगोदर बिनय कुमार यादव, ओपी प्रभारी भरकट्टा, पुअनि देवानन्द कुमार एवं तकनीकी शाखा की टीम को शामिल किया गया.

इस टीम ने जांच करते हुए साक्ष्य के आधार पर 13 जनवरी को तोपचांची थाना अन्तर्गत ग्राम मतारी फुटबाल मैदान में छापामारी किया गया. यहीं पर चारों को गिरफ्तार किया गया. चारों ने जुर्म कबूल किया और अपने साथियों के नाम भी बताये हैं.

श्यामडीह में तैयार की योजना, बाइक से पहुंचे बिरनी

पुलिसिया पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि घटना को कुल 13 व्यक्तियों ने मिलकर अंजाम दिया था. घटना से पहले घर की रेकी की. घटना के दिन शाम लगभग 6 बजे सभी अपराधियों का जमावड़ा श्यामडीह के कब्रिस्तान के समीप लगा. यहीं पर फिर से योजना तैयार की. योजना के मुताबिक सभी बाइक पर सवार हुए और बिरनी के लिए निकल पड़े. इस बीच रास्ते में दो जगह पर ये सभी रुके भी. फिर शाम 8:30 बजे सभी बिरनी के बिराजपुर पहुंच गए.

जंगल में फिर से हुई बैठक

जब अपराधी बिरनी पहुंचे तो उस वक्त बाजार और पीड़ित के घर के पास लोगों की चहलकदमी थी. ऐसे में सभी अपराधी घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर जंगल में चले गए. जंगल में फिर से बैठे और एक बार पुनः प्लानिंग का रिव्यू किया. फिर रात करीब 01:00 बजे कारोबारी के घर पर पहुंचे. दो लोगों को घर के चारों तरफ देखभाल के लिए लगाया. वहीं फिर अपराधी व्यवसायी के घर के पीछे गए. यहां बारी में रखे सीढ़ी के माध्यम से छत पर गए.

यहीं पर दरवाजा खोलकर सीढ़ी से नीचे उतरे और घर के सबसे बुजुर्ग को कब्जे में लेकर हथियार के बल पर घर के एक एक सदस्य को अपने गिरफ्त में ले लिया. सभी को हथियार के बल पर पीछे हाथ बांध कर और घर की महिला एवं बच्चों को डराकर घर के अलमारी में रखे आभूषण एवं पैसा तथा घर में स्थित किराना दुकान के गल्ला में रखे पैसे को लेकर चले गये और धमकी भी दिया कि इसकी सूचना पुलिस को न दें.

आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थाना में कांड दर्ज हैं. जहां मो. मोहतमीम के खिलाफ कतरास थाना कांड संख्या 126/2021 धारा-414/34 भादवि एवं 30 (ii) कोल माइंस एक्ट दर्ज है. वहीं मो. गुलजार अंसारी पर निमियाघाट थाना में गृह डकैती 77/2018, कतरास थाना कांड स149/2023, जोड़ापोखर थाना कांड संख्या 193/2023, कतरास थाना कांड संख्या -253/2021, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया थाना कांड संख्या-191/2024 दर्ज है. जबकि मो. हातिम के खिलाफ पश्चिम बंगाल के नरेंद्रपुर थाना तथा गिरिडीह के सरिया थाना में कांड अंकित हैं.

इसे भी पढ़ें- बांस की सीढ़ी से घर की छत पर आ पहुंचे अपराधी, व्यवसायी पिता - पुत्र को बंधक बना डाला डाका

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर के अपराधियों का गिरिडीह कनेक्शन की पड़ताल, धनवार के प्रदीप से 46 दफा हुई थी बात

इसे भी पढ़ें- पुजारी के घर डकैती के बाद गोबर से भरे गड्ढे में जा फंसे डकैत, चढ़े पुलिस के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.