धनबादः झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टी जोर-शोर से जुटी हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन के तमाम दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. हालांकि दोनों खेमे में अब तक सीट शेयरिंग तय नहीं हुआ है, लेकिन अलग-अलग दलों के नेताओं द्वारा सीटों को लेकर दावे पेश किए जा रहे हैं. वहीं विधानसभा सीट से दावेदारी करने वाले संभावित प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही टिकट के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मिल रहे हैं.
कांग्रेस से एक दर्जन से अधिक दावेदार
ऐसी ही एक सीट है बाघमारा विधानसभा सीट. इस सीट पर कांग्रेस के एक दर्जन नेता दावेदारी कर रहे हैं. धनबाद पहुंचे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को कई नेताओं ने आवेदन सौंपकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. टिकट के लिए दावा करने वालों में पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री के पुत्र सहित प्रदेश स्तर के नेता, मजदूर यूनियन से जुड़े नेता, जिला परिषद सदस्य इस बार अपनी उमीदवारी पार्टी के सामने पेश किए हैं. सभी अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं.
जलेश्वर महतो सहित कई नेता टिकट की रेस में
बता दें कि बाघमारा विधानसभा से पूर्व मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री पुत्र अशोक प्रकाश लाल, रोहित यादव, राजेश राम, लग्नदेव यादव सहित कई कांग्रेस नेता टिकट की रेस में हैं. बता दें कि जलेश्वर महतो लगातार तीन बार भाजपा के ढुलू महतो से हार चुके हैं. पिछले तीन बार से बाघमारा में कमल खिला है.
नेताओं ने बाघमारा सीट पर पेश किया दावा