झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा विधानसभा सीट पर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति, कांग्रेस से टिकट के लिए दर्जनों दावेदार - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Baghmara assembly seat.कांग्रेस पार्टी में विधानसभा सीटों को लेकर घमासान मचा है. हालत यह है कि एक-एक सीट पर दर्जनों नेता दावा कर रहे हैं. ऐसी ही एक सीट धनबाद जिले में भी है, यहां से दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने अपना दावा पेश किया है.

Baghmara Assembly Seat
कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, अशोक प्रकाश लाल और रोहित यादव. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 2:27 PM IST

धनबादः झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टी जोर-शोर से जुटी हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन के तमाम दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. हालांकि दोनों खेमे में अब तक सीट शेयरिंग तय नहीं हुआ है, लेकिन अलग-अलग दलों के नेताओं द्वारा सीटों को लेकर दावे पेश किए जा रहे हैं. वहीं विधानसभा सीट से दावेदारी करने वाले संभावित प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही टिकट के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मिल रहे हैं.

कांग्रेस से एक दर्जन से अधिक दावेदार

ऐसी ही एक सीट है बाघमारा विधानसभा सीट. इस सीट पर कांग्रेस के एक दर्जन नेता दावेदारी कर रहे हैं. धनबाद पहुंचे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को कई नेताओं ने आवेदन सौंपकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. टिकट के लिए दावा करने वालों में पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री के पुत्र सहित प्रदेश स्तर के नेता, मजदूर यूनियन से जुड़े नेता, जिला परिषद सदस्य इस बार अपनी उमीदवारी पार्टी के सामने पेश किए हैं. सभी अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं.

बयान देते कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, अशोक प्रकाश लाल और रोहित यादव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जलेश्वर महतो सहित कई नेता टिकट की रेस में

बता दें कि बाघमारा विधानसभा से पूर्व मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री पुत्र अशोक प्रकाश लाल, रोहित यादव, राजेश राम, लग्नदेव यादव सहित कई कांग्रेस नेता टिकट की रेस में हैं. बता दें कि जलेश्वर महतो लगातार तीन बार भाजपा के ढुलू महतो से हार चुके हैं. पिछले तीन बार से बाघमारा में कमल खिला है.

चौक पर लगी कांग्रेस की हॉर्डिंग. (फोटो-ईटीवी भारत)

नेताओं ने बाघमारा सीट पर पेश किया दावा

वहीं अशोक प्रकाश लाल, रोहित यादव, रणविजय सिंह ने बाघमारा सीट पर दावा पेश करते हुए कहा कि बाघमारा में इस बार जनता बदलाव चाहती है.अगर पार्टी उन पर विश्वास जताती है तो वो बाघमारा सीट पार्टी को जीत कर देंगे. तीनों नेताओं का दावा है कि पिछले तीन बार के सुखाड़ को खत्म कर बाघमारा में कांग्रेस को जिंदा करेंगे.

चौक पर लगी कांग्रेस की हॉर्डिंग. (फोटो-ईटीवी भारत)

धनबाद जिले में छह विधानसभा सीटें

बता दें कि धनबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों में वर्तमान में 4 सीट बाघमारा, निरसा, सिन्दरी और धनबाद पर भाजपा का कब्जा है और दो सीट टुंडी और झरिया पर कांग्रेस और जेएमएम के विधायक हैं.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में बीजेपी नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत, कांग्रेस ने की केस दर्ज करने की मांग - Congress Complaint Against BJP

धनबाद में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक, बोले- बाहरी नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट - Congress screening committee

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आया गुस्सा..! संवाद कार्यक्रम के दौरान क्या हुआ ऐसा? - Keshav Mahato Kamlesh

ABOUT THE AUTHOR

...view details