राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव पर बोले पायलट, कहा- जनता 'आप' और भाजपा से जवाब मांग रही - CONGRESS LEADER SACHIN PILOT

उदयपुर पहुंचे सचिन पायलट ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

उदयपुर में सचिन पायलट
उदयपुर में सचिन पायलट (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 10:28 AM IST

उदयपुर :पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को उदयपुर पहुंचे. उदयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने वर्तमान मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. साथ ही दिल्ली चुनाव पर भी बड़ा बयान दिया है. सचिन पायलट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली की वर्तमान सरकार को कई बार जनता ने मौका दिया. राज्य और केंद्र सरकार के चक्कर में लोग पिस रहे हैं. अब दिल्ली की जनता के पास कांग्रेस बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है.

सचिन पायलट क्या कुछ बोले :सचिन पायलट ने कहा कि हमने दिल्ली के जनता को गारंटी दी है. जब दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी, उस दौरान जो विकास हुआ था उसे जनता याद कर रही है. सचिन पायलट ने अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपस की वर्चस्व की लड़ाई में शीश महल और राजमहल में कितना खर्चा हुआ, इन चर्चाओं से परे हटकर कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच में एक अच्छा ब्लूप्रिंट प्रेस किया है. हम दिल्ली का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और परिणाम अच्छे आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से बहुत बेहतर रहेगा.

'राज्य और केंद्र सरकार के वर्चस्व की लड़ाई में लोग पिस रहे हैं' (वीडियो ईटीवी भारत उदयपुर)

पढ़ें.बड़ा बयान : पायलट बोले- नायडू का मन कब बदल जाए और नीतीश कब पलटी मार जाएं, कोई नहीं कह सकता

इंडिया गठबंधन के सवाल पर क्या बोले :इस दौरान सचिन पायलट ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सब लोगों को साथ लेकर लोकसभा में आए थे. इसके बहुत बेहतर परिणाम भी देखने को मिले. पहले भी इंडिया गठबंधन मजबूत था आज भी मजबूत है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रणनीति देखकर निर्णय किए जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी को नेशनल तौर पर अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वो कांग्रेस पार्टी है. दिल्ली की जनता 'आप' और भाजपा से जवाब मांग रही है. इन दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति का खामियां जनता को भुगतना पड़ रहा है.

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को लेकर क्या बोले पायलट :सचिन पायलट ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों मुल्क में सत्ता किसी के भी पास भी हो, दोनों देशों में सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे पुराना लोकतंत्र है. दोनों देशों के संबंध बड़े अटूट हैं और अटूट रहेंगे. अमेरिका में जो भी राष्ट्रपति बनता है वह जनता के फैसले से बनता है. ऐसे में उनको मैं शुभकामना देना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका के संबंध और बेहतर हों. आर्थिक और सामाजिक रूप से दोनों देश और करीब आएं.

पढ़ें.सरकार कंफ्यूज : पायलट बोले- मंत्री कहते हैं SI भर्ती रद्द करवाएंगे, सरकार कहती है नहीं कर सकते

राजस्थान सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर बोले :राजस्थान के भजनलाल सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करने के बाद नए जिलों को समाप्त करने की बात हो, इंग्लिश मीडियम स्कूल पर पुनर्विचार करने की बात कर रहे हैं. सभी निर्णय नकारात्मक निर्णय हैं. राजस्थान में अफसर साही बहुत ज्यादा हावी है. सत्ता दल के विधायक और मंत्री भी तबादले के लिए भटक रहे हैं. विधानसभा सत्र में भी जानता के सवालों के जवाब मांगेंगे पर सरकार को मजबूर करेंगे कि जवाब दें. सचिन पायलट ने कहा कि राज्य की सरकार को पारदर्शिता के साथ अपनी बात रखनी चाहिए.

राजसमंद पहुंचे पायलट : वहीं, पायलट सोमवार को राजसमंद जिले के दौरे पर भी पहुंचे. उन्होंने गढ़बोर में श्री चारभुजानाथ के दर्शन किए और लांबोड़ी गांव में गुर्जर समाज के संभागीय अध्यक्ष गणेश गुर्जर के निधन पर शोक व्यक्त किया. पायलट का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ, जिसमें कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे. नाथद्वारा बस स्टैंड पर पीसीसी सदस्य देवकीनंदन गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत हुआ. पायलट ने विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठनात्मक चर्चा की. वे बाद में पाली जिले के लिए प्रस्थान कर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details