बांसवाड़ा.डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद डामोर और बागीदौरा विधानसभा प्रत्याशी कपूर चंद को कांग्रेस ने अधिकृत रूप से बर्खास्त कर दिया है. इसका खुलासा सोमवार को राज्य के पूर्व मंत्री व बांसवाड़ा प्रभारी रामलाल जाट ने मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, न कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय के खिलाफ. दरअसल, सोमवार को पूर्व मंत्री रामलाल जाट एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आए. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर क्षेत्र के मौजूदा सियासी हालातों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम भारत आदिवासी पार्टी के साथ हैं और हमें किसी भी सूरत में बाप को यहां चुनाव जिताना है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम बाप के साथ डटकर खड़े हैं और भाजपा को रोकना ही हमारा एक मात्र ध्येय है. आगे उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हम मालवीय के खिलाफ नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रहे हैं. महेंद्रजीत सिंह मालवीय जैसे तो कई आएंगे और जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो भी अपने क्षेत्र में महेंद्रजीत सिंह मालवीय से कम नहीं हैं. कांग्रेस में सैकड़ों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो अब भी पूरी निष्ठा से पार्टी की सेवा कर रहे हैं.