धौलपुर: सरमथुरा में बीती रात एक ढाबे पर दर्जनभर से अधिक बदमाशों ने धावा बोल दिया. ढाबे में तोड़फोड़ की. ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना मामले से पुलिस को अवगत कराया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए.
थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि ढाबा संचालक श्यामसुन्दर के भाई रामकेश पुत्र मुन्नालाल निवासी हन्नूकापुरा ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि रविवार रात को सरमथुरा कस्बे के बाईपास स्थित ढाबे पर उसका भाई श्यामसुन्दर अपने स्टाफ के साथ मौजूद था. इस दौरान एक दर्जन बदमाश दो फोर व्हीलर व चार मोटरसाइकिलों से होटल में आए. उनके हाथों में कट्टा, पिस्टल व लोहे का सरिया और अन्य धारदार हथियार थे. बदमाशों ने आते ही कट्टा व पिस्टल से फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी. बदमाशों ने होटल में घुसकर श्यामसुन्दर को पकड़कर लोहे के सरिए व धारदार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया. मारपीट में श्यामसुन्दर के सिर व हाथ पैरों सहित शरीर में कई जगह गम्भीर चोटें आई.
पढ़ें: आधी रात को बदमाशों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई घटना
सामान तोड़ा, नकदी ले गए: बदमाशों ने होटल में रखे दो फ्रिज, प्लास्टिक कुर्सी-टेबल, चूल्हे, बर्तन सहित कई सामान तोड़ दिया. बदमाश जाते जाते गल्ले में रखे 5 हजार रुपए और श्यामसुन्दर के जेब से 70 हजार रुपए छीनकर भी ले गए. घायल ढाबा संचालक ने कुछ बदमाशों की पहचान भी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. ढाबा संचालक ने कुछ नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी कर चुके हमला: ढाबा संचालक श्याम सुंदर ने बताया कि बदमाश 5 दिन पहले भी ढाबे पर आकर उत्पात मचा चुके. उस समय खाना खाने के लिए आए थे, लेकिन रात अधिक होने की वजह से ढाबा बंद कर दिया था. वे खाना बनाने की जिद कर रहे थे. उस समय भी बदमाशों ने स्टाफ के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की थी.