गोंडा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह राहुल गांधी पर साधा निशाना गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में दिशा की बैठक हुई. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बैठक में जन कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कार्यों की समीक्षा के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपसेट हैं. राहुल भाजपा के स्टार प्रचारक (Rahul Gandhi is BJP's star campaigner) हैं. वह जितना सनातन का विरोध करते हैं. भाजपा का ही फायदा होता है. राहुल गांधी से आम आदमी की मुलाकात संभव नहीं है. कांग्रेस के बड़े नेता भी राहुल से मिल नहीं सकते. कुछ नेताओं ने इसी स्वभाव के चलते कांग्रेस छोड़ दी. राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग पर सांसद ने कहा कि अपने लोगों को छोटे दल नहीं सम्हाल पा रहे हैं. इन लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया और वोट दिया.
छोटे दलों की गलती है वो सम्हाल नहीं पाए. पीएम मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म किया. अब भी दलित पिछड़े ही गरीब हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अन्ना आंदोलन की उपज हैं. तब उनकी भाषा कुछ और थी अब कुछ और है. अगर आप गलती करेंगे, तो जांच तो होगी ही. अगर आप गलती करेंगे, तो ईडी और सीबीआई का सामना तो करना ही पड़ेगा.
सरकारी योजनाओं का लाभ मिले: बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. पिछली बैठक की अनुपालन आख्या और विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी.
सभी मार्गों पर लगाया जाए मानक बोर्ड: समिति के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि जनपद की सड़कों पर मानक संबंधी बोर्ड लगाया जाएं. इससे लोग उचित दूरी को छोड़कर ही निर्माण कराएंगे. जानकारी के अभाव में व्यक्ति सड़क के पास अवैध निर्माण कराने लगता है. आगे चलकर उसके अवैध निर्माण के गिरने से उसको धन हानि होती है. इसके लिए जरूरी है कि सभी मार्गों पर मानक सम्बन्धी एक बोर्ड अवश्य लगाया जाए. बोर्ड लग जाने से सभी लोग जागरूक हो जाएंगे और उचित दूरी छोड़कर ही निर्माण कार्य करायेंगे.
पात्रों को हर हाल में दी जाए पेंशन:सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से पेंशन के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जो व्यक्ति पेंशन का पात्र है. अगर किन्हीं कारणों से उसकी पेंशन की किस्त रुकी हुई हो, तो ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित कर पात्र व्यक्ति को पेंशन दी जाए. साथ ही पात्रता के आधार पर नए लोगों को खोज कर उन्हें भी पेंशन मुहैया कराई जाए.
इस बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, गौरा प्रभात वर्मा, करनैलगंज अजय सिंह, तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय मनकापुर प्रतिनिधि, एमएलसी मंजू सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर, करनैलगंज, तरबगंज , सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के पास से गायब हो गये 28 जब्त किये गये ऊंट, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब तो मचा हड़कंप