उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का सवाल, अयोध्या में जन्मस्थान से 3 किमी दूर क्यों बना राम मंदिर, बीजेपी को बताया चालाक पार्टी - कांग्रेस नेता करण माहरा

Ram temple pran pratishtha जैसे-जैसे अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही नए-नए विवाद खड़े हो रहे हैं. अब उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी से नया सवाल किया है. उनका कहना है कि अयोध्या राम मंदिर जन्मस्थान से 3 किमी दूर क्यों बन रहा है?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 4:01 PM IST

अयोध्या में जन्मस्थान से 3 किमी दूर क्यों बना राम मंदिर!

देहरादून: अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. वहीं, कांग्रेस लगातार आरोप लगा रहा है कि बीजेपी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का चुनावी लाभ लेने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी से सवाल किया है और पूछा कि बीजेपी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई?

कांग्रेस का कहना है कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामनवमी का इंतजार करना चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बीजेपी सरकार जल्द लोकसभा चुनाव करा सकती है, जिससे बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाने लाजमी है.
पढ़ें-देहरादून में निकाली गई राम राज्य शोभा यात्रा, हजारों लोगों के साथ CM धामी हुए शामिल

करण माहरा ने कहा कि बीजेपी बड़ी चालाक पार्टी है. बीजेपी का अगला कदम क्या होगा, इसके बारे में कोई नहीं जनता है. बीजेपी सिर्फ भगवान राम के नाम को राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी का भगवान राम की मर्यादा से कोई लेना-देना नहीं है.

कांग्रेस का कहना है किअयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शंकराचार्यों ने अपनी शंकाएं यूं ही व्यक्त नहीं की है. जिन लोगों ने रामलला की लड़ाई को कोर्ट में लड़ा, आंदोलन चलाया, वो लोग आज बाहर हो गए है और बीजेपी के कुछ चाटुकार लोग और बीजेपी के कुछ संगठन इसमें आगे आ गए हैं.
पढ़ें-सीएम धामी की प्राथमिकताओं में शुमार यूसीसी पर उठने लगे सवाल, 26 को खत्म हो रहा है कमेटी का कार्यकाल

करण माहरा ने बीजेपी से तीन सवाल किए. सबसे पहले सवाल ये है कि जिस जगह विवादित ढांचा गिराया गया था, उस जगह से तीन किमी दूर मंदिर की स्थापना क्यों की जा रही है. साथ ही बीजेपी को यह भी बताना चाहिए कि चारों शंकराचार्य अपनी शंकाएं क्यों व्यक्त कर रहे हैं? नियम विरुद्ध जल्दबाजी में प्राण प्रतिष्ठा इत्यादि की कोशिश क्यों की जा रही है? भाजपा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामनवमी का इंतजार क्यों नहीं किया?

Last Updated : Jan 22, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details