हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत. वहीं हरीश रावत ने हल्द्वानी हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुई हिंसा हल्द्वानी के स्वभाव के विपरीत है. उन्होंने मामले से सीएम धामी से उच्च न्यायिक जांच कराने की मांग की है. वहीं हरीश रावत ने देहरादून में होने जा रहे आगामी बजट सत्र पर बोलते हुए कहा कि अभी तक बजट सत्र गैरसैंण में होता आ रहा है. धामी मंत्रिमंडल द्वारा बजट सत्र को देहरादून में आयोजित कराए जाने को उन्होंने दुखद बताया है
देहरादून में बजट सत्र को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि इस तरह का निर्णय लेना हिमालयी राज्य की अवधारणा का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य के हित में नहीं है. कहा कि यह निर्णय विधानसभा के संकल्प के विपरीत है, विधानसभा सत्र को गैरसैंण के बजाय देहरादून में कराया जा रहा है. हरीश रावत ने कहा है कि हल्द्वानी बनभूलपुरा में हुई हिंसा हल्द्वानी के स्वभाव के विपरीत है. उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की है.