बाड़मेर.हत्या के आरोपी लालसिंह के पास मिले हथियारों के जखीरे के मामले पर कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में चुनावों के समय बॉर्डर के इलाके में हथियारों का जखीरा मिलने पर चिंता जाहिर करते हुए राजस्थान सरकार से मामले में न्यायिक जांच करने की मांग की है.
जोधपुर रेंज पुलिस टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 सालों से हत्या के मामले में फरार आरोपी लालसिंह गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद किया था. मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी ने प्रेसवार्ता में चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि थार में स्थितियां बेहद गंभीर बनी गई हैं. चौधरी ने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में हथियारों का जखीरा, बारूद और फैक्ट्री इसके साथ ही फडिंग को जो बात सामने आई है, वह बेहद गंभीर है. उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग करते हुए कहा कि आज इस मामले को हल्के में लेकर नजरअंदाज करेंगे, तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं. उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की.