उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'बीजेपी करती है केवल धर्म की राजनीति, डेमोग्राफी चेंज में भी बड़ा हाथ', बोले गणेश गोदियाल - CONGRESS LEADER GANESH GODIYAL

धामी सरकार पर बरसे गणेश गोदियाल, विवादित बयान पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भी इस्तीफा मांगा

CONGRESS LEADER GANESH GODIYA
धामी सरकार पर बरसे गणेश गोदियाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2025, 6:31 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 6:47 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल रविवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए. गणेश गोदयाल ने विधानसभा सत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस बजट सत्र में उत्तराखंड के लिए कोई खास नहीं रहा. सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई खास बजट नहीं दिया है.

गणेश गोदियाल ने कहा जिस तरह से सरकार ने प्रदेश में भू कानून लाई है उसमें हरिद्वार और उधम सिंह नगर के जिलों को छोड़ दिया गया है जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार वर्ष 2018 में जो भू कानून लाई थी सरकार बताएं कि उस भू कानून से उत्तराखंड को कितना नुकसान हुआ है. सरकार कितने लोगों की भू कानून के तहत अभी तक जमीनों को निहित किया है.

धामी सरकार पर बरसे गणेश गोदियाल (ETV BHARAT)

विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ के लोगों को अमर्यादित भाषा बोलने के जवाब पर उन्होंने निंदा करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफा की मांग की. इसके अलावा गणेश गोदयाल ने यूसीसी पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल धर्म की राजनीति कर रही है.उन्होंने कहा उत्तराखंड में हो रहे डेमोग्राफी चेंज के लिए भाजपा, कांग्रेस पर आरोप लगाती है. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य में पिछले कई सालों से भाजपा की सरकार है. भाजपा के सरकार में उत्तराखंड की लगातार डेमोग्राफी चेंज कर रही है. यूसीसी कानून को पूरी तरह से लचीला बनाया गया है. ऐसे में अगर 2027 में कांग्रेस की सरकार आती है तो यूसीसी में परिवर्तन किया जाएगा.

पढे़ं-सवालों के घेरे में पौड़ी जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं, गणेश गोदियाल ने उठाये सवाल, स्वास्थ्य विभाग को घेरा -

Last Updated : Feb 23, 2025, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details