झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'ये चुनावी घोषणा नहीं लॉलीपॉप है' जाने, ये किसने और क्यों कहा - Ajay Kumar Attack on BJP - AJAY KUMAR ATTACK ON BJP

जमशेदपुर में कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. संकल्प पत्र पर उन्होंने ये बातें कहीं.

former-mp-dr-ajay-kumar-said-bjp-five-promise-like-lolipop-jamshedpur
कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 5:53 PM IST

जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने भाजपा के पंच प्रण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. डॉ. अजय कुमार ने कहा कि 18 साल तक भाजपा को जनता का ख्याल नहीं आया है. संकल्प पत्र, ये घोषणा, सब चुनाव के लिए लॉलीपॉप है. वहीं उन्होंने कहा की जहां-जहां चुनाव हुआ है जनता कांग्रेस के पक्ष में हैं.

दरअसल, झारखंड में विधानसभा चुनाव के एलान से पहले 5 अक्टूबर को भाजपा नेताओं के द्वारा पंच प्रण में पांच योजना की घोषणा की गयी थी. इस घोषणा पत्र को कांग्रेस नेता ने चुनावी लॉलीपॉप बताया है. जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने बीजेपी के इस घोषणा पत्र पर हमला बोला है. डॉ. अजय ने कहा है कि झारखंड में 17-18 साल तक भाजपा ने राज किया. क्या भाजपा को उस दौरान जनता का ख्याल नहीं आया था. महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा ने कोई काम नहीं किया है, उल्टे कई स्कूलों को बंद कराने का काम किया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र पर कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

आज झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के जरिए राज्य की महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. इससे भाजपा घबरा गई है और फिर से जनता को चुनावी लॉलीपॉप देने का काम कर रही है. जनता अब जाग चुकी है, बदलाव के मूड में हैं. वहीं हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव नतीजे से पूर्व कहा है की जो रुझान सामने आ रही है, इससे साफ प्रतीत है की जनता अब बदलाव चाहती है और झारखण्ड मे भी बदलाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details