वाराणसी: जिले में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस आउटरीच प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का रहा. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कांग्रेस नेताओं ने बेरोजगारी पर बात करते हुए कहा कि देश में आज युवा नौकरी के लिए भटक रहा है. उसके पास फॉर्म भरने तक के पैसे नहीं हैं. पेपर लीक होने और परीक्षाएं रद होने के कारण इन युवाओं को कई बार एप्लिकेशन फॉर्म भरना पड़ता है. इससे उनके परिवार का हजारों रुपयों का नुकसान होता है. सरकार ने उन्हें डिलीवरी ब्वॉय बना दिया है.
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही रानीतिक पार्टियां सक्रिय भूमिका में आ गई हैं. विपक्ष में बैठी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस भी सड़क पर दिखाई दे रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी न्याय यात्रा लेकर पहुंच चुके हैं. ऐसे में बनारस का माहौल राजनीतिक बना हुआ है. इसी बीच मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस आउटरीच प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, युवा कांग्रेस आउटरीच प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आदिल ने सरकार को सभी मुद्दों पर जमकर घेरा. सबसे अधिक चर्चा देश में बेरोजगारी को लेकर हुई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने की बात कही.
इसे भी पढ़े-आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- आज मुक्त हो गए; प्रियंका गांधी की हो रही तौहीन, पार्टी ने सनातन को खत्म करने की खाई कसम
उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा अपराध:महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि जो लोग ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की बात करते हैं. नौजवानों को डिलीवरी ब्यॉय बना दिया है. क्या भाजपा सरकार के पास नौजवानों के लिए यही रोजगार है. भाजपा सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है. उन्होंने अपराध पर उत्तर प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में यूपी में बहन-बेटियों के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. महंगाई बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी चरम पर है. खेती का लागत मूल्य बढ़ गया.