कुशीनगर : जिले के कुशीनगर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. हादसा कप्तानगंज क्षेत्र के मथौली नगर किसान इंटरमीडिएट कालेज के पास में हुआ. घायलों को मथौली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. मृतक और घायल सभी हाटा के पगरा और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं. वे बिहार के बाल्मीकि नगर मदनपुर देवी स्थान से लौट रहे थे और कप्तानगंज स्टेशन से ऑटो पर सवार हुए थे. 5 में से तीनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक़ जिले के कप्तानगंज-हाटा मार्ग पर स्थित नगरपंचायत मथौली में आज सुबह 6 बजे के आसपास किसान इन्टर कालेज के फील्ड के सामने सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदे ट्रक में पीछे से आकर टक्कर मार दिया. घटना होने के बाद जबतक पुलिस व स्थानीय लोग पहुँचते ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
दुर्घटना में ऑटो चालक गगन कुशवाहा (36) पुत्र गामा कुशवाहा गाँव सेमरा थाना कप्तानगंज की हालत बेहद गम्भीर है. वही पगरा गाँव की बुल्ला देवी (34) पत्नी अवधेश, दिवाकर (10) पुत्र जयराम चौहान व अथरहा गांव की कलावती (45)पत्नी रामअवतार, परसौनी गांव के राजभवन (50) पुत्र स्व. रामअवध गंभीर घायल हैं. हादसे में 3 लोग की मौके पर मौत हुई जिसमे अवधेश चौहान (40) पुत्र दारा चौहान निवासी पगरा, मंशा देवी (40) पत्नी छविलाल चौहान पगरा स्कूल टोला व कांता चौहान (65) पुत्र जगदेव निवासी फर्द मुंडेरा के रूप में पहचान हुई.
घायलों ने बताया कि वे सभी बिहार के वाल्मीकि नगर स्थित मदनपुर माई स्थान से दर्शन कर ट्रेन से कप्तानगंज रेलवे स्टेशन सुबह 5:15 बजे के आसपास पहुंचे थे. यहां से एक ऑटो रिजर्व किया और अपने गांव के लिए लौट रहे थे. इस ऑटो में सभी रिश्तेदार ही थे और हाटा कोतवाली क्षेत्र स्थित पगरा जाना था. ऑटो चालक काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था. सड़क के किनारे खड़े गन्ना लदे ट्रक को देख नहीं पाया और पीछे से टक्कर मार दिया.
इस बारे में सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इसमे 5 घायल है, 3 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज वह अन्य साक्ष्य के जरिए उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही.
यह भी पढ़ें : GSVSS PGI के डॉक्टर्स का कमाल, दिमाग के साथ दिल की भी सर्जरी, महिला को मिला नया जीवन