जमशेदपुरः लौहनगरी के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का जन संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव में जीत का मंत्र दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर भाजपा को टक्कर देने के लिए कहा गया है. कांग्रेस की लहर है झारखंड में फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी.
कांग्रेस के जन संवाद कार्यक्रम में डॉ. अजय कुमार, आनंद बिहारी दूबे के नाम का नारा लगा. इस शोर शराबे को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष को खुद खड़े होकर कार्यकर्ताओं को शांत कराना पड़ा. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे के अलावा कई वरीय नेता मौजूद रहे. मंच से नेताओं ने हर हाल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस का माहौल अच्छा है कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इंदिरा और राजीव गांधी के बलिदान और सोनिया राहुल के त्याग से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है. कार्यकर्ताओं को आलाकमान द्वारा घोषित प्रत्याशी को जिताने के लिए आपसी मतभेद को भुलाकर काम करना होगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जुमला है. दो करोड़ नौकरी देने की बात थी लेकिन नहीं मिली, क्या भाजपा शासित राज्य में कहीं भी गैस सिलेंडर फ्री दिया है. उन्होंने कहा कि इनलोगों ने जो भी योजना जारी की सारी जुमलेबाजी है. इंडिया गठबंधन की हेमंत सोरेन की सरकार की मंईयां योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा मे एक मील का पत्थर का साबित होगा. एक बार फिर झारखंड गठबंधन की सरकार बनेगी, जनता बदलाव चाहती है.