धनबाद: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 12 बजे धनबाद पहुंचेंगे. जहां निरसा विधानसभा के काली डंगाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है, लेकिन जनसभा में प्रवेश करने के लिए मेटल डिटेक्टर गेट लगाए गए हैं, जिसमें खामियां देखने को मिली.
मुख्य द्वार पर कुल 6 मेटल डिटेक्टर गेट लगाए गए हैं, लेकिन इन छह गेटों में से महज दो ही गेट काम कर रहें हैं. इस कारण मौके पर तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा सुचारू रूप से काम कर रहे इन्हीं दोनों गेट से लोगों को प्रवेश कराया जा रहा है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि 6 गेट में से दो गेट काम कर रहे हैं. इन्हें ठीक करने के लिए कहा गया है लेकिन अबतक ठीक नहीं किया गया है. लोगों को दो गेटों से ही एंट्री करायी जा रही है.
वहीं, सभा स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है. सिंदरी प्रत्याशी तारा देवी और निरसा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ के आने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है. योगी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पहले से ही जुट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: बोकारों में गरजेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे चुनावी सभा
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- मत भूलें जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं