गिरिडीहः शहर के रिहायशी इलाके में लावारिस अवस्था में एक महिला मिली है. महिला की स्थिति ठीक नहीं है और मानसिक रूप से भी वह स्वस्थ नहीं लग रही है. नगर थाना इलाके के महिला कॉलेज के पास लावारिस हालत में पड़ी इस महिला पर स्थानीय लोगों की नजर गुरुवार की सुबह पड़ी. लोगों ने उसे कंबल ओढ़ाया, भोजन दिया और इसके बाद मामले की सूचना नगर इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद को दी गई. सूचना पर महिला थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ ले गई.
इधर, महिला के लावारिस अवस्था में मिलने के बाद कई तरह की चर्चा चल रही है. लोग कुछ महिला के साथ गलत होने की आशंका जता रहे हैं. इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी पुष्पा शक्ति का कहना है कि वह सुबह में टहल रही थी तो बरगंडा की रहनेवाली रेखा ने इस महिला के संदर्भ में जानकारी दी.
पुष्पा का कहना है कि पूछताछ करने पर यह पता चला कि बुधवार की रात को ऑटो पर आए दो लड़के इस महिला को उसरी नदी की तरफ ले गए थे फिर वहीं छोड़ दिया था. महिला किसी तरह यहां पहुंची थी. पुष्पा का कहना है कि लावारिस मिली महिला के साथ कुछ तो गलत हुआ है और मारपीट भी की गई है. उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग रखी है.
वहीं मौके पर पहुंची महिला पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि महिला के साथ कुछ गलत होने की सूचना पर वह पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. यदि महिला के साथ गलत हुआ है तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
गंभीरता से हो रही है जांच : इंस्पेक्टर
इधर, नगर इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामला महिला से जुड़ा हुआ है. पूरे मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है. वैसे महिला की मानसिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वह कुछ बता नहीं पा रही है. महिला थाना की टीम के साथ महिला को सुरक्षित रखा गया है. पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है और सत्यता पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
स्थानीय लोगों ने की जांच की मांग
इधर स्थानीय लोगों का कहना है महिला लावारिस अवस्था में मिली है तो उसके साथ हुआ क्या है इस बिंदु पर जांच होनी चाहिए. यदि महिला मानसिक तौर पर बीमार है तो शंका का समाधान मेडिकल जांच से ही निकल सकता है. इतना ही नहीं महिला को यदि कुछ लड़के ऑटो पर ले गए थे तो इस मामले की भी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
चार दिन से लापता थी विवाहिता, जंगल में मिला अधजला शव, सास ने की बहू की हत्या
जीवन मुक्ति का भरोसा दिला वृद्ध महिला से खुलवाए जेवरात, 21 कदम चलाया, फिर ऐसे हुआ रफूचक्कर
झारखंड में मानवता शर्मसार: पहले महिला को पीटा और फिर कपड़े फाड़कर रातभर पेड़ से बांधे रखा