धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के द्वारा झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों से संभावित प्रत्याशियों का ब्यौरा मांगा गया है. दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशियों को एक फॉर्मेट भरकर जमा करना है. जिसमें सामाजिक कार्यों से लेकर आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी देनी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस का पत्र मिलने के बाद धनबाद में दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशी अपना फार्म भरकर जमा कराने में जुट गए हैं.
धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेसियों ने चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. कई महिला-पुरुषों ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय आकर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को नामांकन पत्र सौंपा. धनबाद जिला कांग्रेस मुख्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के समक्ष धनबाद विधानसभा क्षेत्र संख्या 40 से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज कुमार मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को अपना आवेदन जमा किया.
धनबाद विधानसभा से ही दावेदारी करने वाले केके पॉलिटेक्निक के ई रवि चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव वैभव सिन्हा, रवि रंजन सिंह, धोवाटांड़ निवासी गौरीशंकर प्रसाद ने भी आवेदन पत्र जमा किया. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र संख्या 43 से पूर्व मंत्री स्व ओपी लाल के पुत्र अशोक प्रकाश लाल, जिला परिषद सदस्य पति राजेश राम, झरिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 41 से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मजदूर नेता कालीचरण यादव, जिला महासचिव भगत सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की है.
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र संख्या 43 से कांग्रेस नेत्री उषा पासवान ने भी अपना आवेदन दाखिल किया है. धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा 29 अगस्त तक दावेदारों का आवेदन लिया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मैं कांग्रेस कार्यालय में स्वयं उपस्थित रहते हुए सभी का नामांकन पत्र स्वीकार किया. इस बार धनबाद समेत झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. 30 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी करेंगे.
ये भी पढ़ें-