बीजापुर:बीजापुर में आदिवासी बच्ची की मौत मामले में कांग्रेस ने जांच टीम गठित की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 5 सदस्यों की टीम ने सोमवार को पोटाकेबिन का दौरा किया. इस दौरान टीम ने आगजनी वाले जगह का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित बच्चों से पूछताछ की.
जल्द जांच रिपोर्ट सौंपा जाएगी: दरअसल, कांग्रेस की जांच दल सोमवार को मौके पर पहुंची. यहां विधायक विक्रम मंडावी ने मीडिया से बातचीत के दौरान मासूम बच्ची की मौत मामले में शासन प्रशासन को आड़े हाथों लिया. विधायक ने आरोप लगाया कि, "निचले स्तर से लेकर जिला स्तर तक पर कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस जांट टीम टीम आदिवासी बच्ची लिप्सा के गृहग्राम तिम्मापुर पहुंची. यहां सरकार से परिजनों को बीस लाख के मुआवजे की मांग की. जांच टीम जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जांच रिपोर्ट सौंपेगी.