रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नेताओं से झारखंड कांग्रेस ने आवेदन मांगा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं को कितने दिनों के अंदर और कहां आवेदन जमा करने होंगे.
जिलाध्यक्ष के पास जमा करें अपना आवेदन
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने को इच्छुक नेता अपने विधानसभा सीट वाले जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पास आवेदन पत्र और बॉयोडाटा जमा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश भी दे दिया है कि आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के लिए इच्छुक सभी नेताओं से आवेदन सहित विस्तृत जानकारी, पार्टी के आह्वान पर समय समय पर हुए कार्यक्रम, संगठन विस्तार में भूमिका सहित सभी जानकारियों से युक्त बायोडाटा प्राप्त कर प्रदेश कांग्रेस को 15 दिनों के अंदर जमा कर दें.
सभी आवेदनों को तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव लड़ने को इच्छुक सभी आवेदन करने वाले नेताओं का बॉयोडाटा और पार्टी के समय समय पर विभिन्न मुद्दों पर हुए कार्यक्रम में सहभगिता, सदस्यता अभियान में उनका परफॉरमेंस के साथ साथ विनिबिलिटी की कसौटी पर परख कर उम्मीदवार के नाम फाइनल किये जायेंगे.
विधानसभा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कांग्रेस गंभीर