रायबरेली :लोकसभा चुनाव 2024 में गांधी परिवार की परंपरागत सीटरायबरेली व अमेठी में जीत के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से रायबरेली और अमेठी संसदीय सीट के लिए दो पूर्व मुख्यमंत्रीयों की ज़िमेदारी सौंपी गई है.
सोमवार को जारी एक पत्र में बताया गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा रायबरेली संसदीय सीट के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं अमेठी संसदीय सीट से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत को जिम्मेदारी दी गई है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके सामने भाजपा ने यूपी सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं अमेठी संसदीय सीट से इस बार कांग्रेस पार्टी के पुराने कार्यकर्ता व सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा को अमेठी की सांसद व भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के सामने चुनावी मैदान में उतारा गया है.