शिमला:हिमाचल में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्ताव पर नालागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्र बार चुनाव समन्वय व प्रबंधन की जिम्मेदारियां सौंपी दी हैं. इसमें हर्षवर्धन चौहान, सुंदर ठाकुर, अजय सलोंकी व केहर सिंह खाची को बघेरी, खिल्लिया, घोलुबाई करसोली, गुलुवाला बैरच, मस्तानपुर, ब्रूना जोगा, जगतारपुर, कश्मीरपुर, रिया, पिंजौरा, बगलिहार व नवारगांव में चुनाव समन्वय का दायित्व दिया गया है.
इसी तरह से रोहित ठाकुर, करनेश जंग, कौल सिंह ठाकुर को भागपुर, रेढू उपरला,दभोटा, माजरा, भाटियां, ढांग बिचली और प्लासी, कलां में चुनाव समन्वय का जिम्मा सौंपा है. वहीं, राम कुमार चौधरी, गंगूराम मुसाफिर, विनोद सुल्तानपुरी और नशिर रावत को मंझोली, प्लासी, कलां साउथ क्षेत्र,गंगुवाल, राजपुरा, रदयाली, किरपालपुर,खेड़ा, बरियां व बवासनी का दायित्व दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सहित इन नेताओं को भी जिम्मा