हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट, चुनाव में ईवीएम हैकिंग को लेकर लगाई याचिका, बाबरिया को मिले थे मैसेज - HARYANA CONGRESS IN HIGHCOURT

हरियाणा चुनाव नतीजों में गड़बड़ी को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई है

Congress files petition in Punjab and Haryana High Court regarding EVM hacking in Haryana elections
हरियाणा कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 7:15 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस रिजल्ट डे से पूरी तरह से शॉक में है. कांग्रेस को यकीन था कि इस बार हरियाणा में 100 फीसदी कांग्रेस की सरकार बनेगी लेकिन नतीजों ने कांग्रेस पर वज्रपात कर दिया. कांग्रेस ने नतीजों को लेकर सवाल उठाए और बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने बड़ा दावा करते हुए दीपक बाबरिया के फोन पर आए मैसेज का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा के 14 विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम में छेड़छाड़ की गई जिसके चलते कांग्रेस को हरियाणा में हार का सामना करना पड़ा और अब कांग्रेस ने इस पूरे मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है.

ईवीएम हैकिंग को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस :हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और होडल से पार्टी के उम्मीदवार रहे उदयभान ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से अनैतिक चुनावी गतिविधियों को लेकर हाईकोर्ट में आज याचिका दायर की गई है. वहीं हरियाणा कांग्रेस पार्टी के लीगल सेल के चेयरमैन के सी भाटिया ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उदयभान की तरफ से चुनाव में गड़बड़ी को लेकर अपनी याचिका लगाई गई है. इसके साथ ही शुक्रवार को भी चुनाव में हारे कुछ बाकी उम्मीदवारों की तरफ से भी ऐसे ही याचिका दाखिल की जाएगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस के दस या इससे ज्यादा हारे उम्मीदवार जिन्हें चुनाव में गड़बड़ी की आशंका है वो भी अपनी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल कर सकते हैं.

मोहनलाल बडौली ने कांग्रेस पर किया पलटवार (Etv Bharat)

"जहां कांग्रेस जीती, वहां ईवीएम ठीक थी ?" :बुधवार को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने आरोप लगाया था कि ईवीएम हैक करके बीजेपी ने वोट चुराए हैं. इस संबंध में उन्होंने हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के मैसेज का जिक्र किया था. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कांग्रेस पर पलटवार किया है और कहा कि कांग्रेस को बताना होगा कि जिन 37 जगह पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं, क्या उन जगहों पर ईवीएम ठीक थी. बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को हमेशा कमजोर करने का काम किया है. इस प्रकार की भविष्यवाणी तो कई एग्जिट पोल ने भी की थी, जिसमें बताया गया था कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीत रही है. कांग्रेस के भी विधायक 37 जगह जीते हैं लेकिन कांग्रेस ने उन की जीत पर लोगों का आभार नहीं जताया. कांग्रेस को जो लोगों का मैंडेट मिला है उसका सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस ने सबसे पहले चुनाव आयोग पर आरोप लगाए, फिर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"हरियाणा चुनाव में हुई चीटिंग, महाराष्ट्र-झारखंड हारे तो EVM जिम्मेदार"

ये भी पढ़ें :दिल्ली, एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर जोरदार सियासी घमासान, क्या कहते हैं पराली जलाने के आंकड़े ?

ये भी पढ़ें :हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा"! बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details