देहरादून: उत्तराखंड में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरी बार भी पांचों सीटों पर खाता नहीं खोल पाई थी. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस मंथन कर रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के कारणों की समीक्षा भी की जा रही है. जिसके लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया और सांसद रजनी पटेल 18 जुलाई को देहरादून पहुचेंगे. ये सदस्य कांग्रेस पदाधिकारियों से बैठक कर उनका फीडबैक लेंगे.
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य व पूर्व सांसद पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल 18 जुलाई से 20 जुलाई की दोपहर तक पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया पीएल पुनिया और रजनी पाटिल उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया बैठक के लिए हर लोकसभा को दो से तीन घंटे का समय दिया गया है.