उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेगी कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, लोकसभा चुनाव हार के कारणों की होगी समीक्षा - Congress Fact Finding Committee - CONGRESS FACT FINDING COMMITTEE

Congress Fact Finding Committee कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य 3 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे. इस टीम में पीएल पुनिया और सांसद रजनी पटेल शामिल हैं. ये दोनों नेता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के कारणों की समीक्षा करेंगे.

Etv Bharat
उत्तराखंड कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 14, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Jul 14, 2024, 5:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरी बार भी पांचों सीटों पर खाता नहीं खोल पाई थी. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस मंथन कर रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के कारणों की समीक्षा भी की जा रही है. जिसके लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया और सांसद रजनी पटेल 18 जुलाई को देहरादून पहुचेंगे. ये सदस्य कांग्रेस पदाधिकारियों से बैठक कर उनका फीडबैक लेंगे.

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य व पूर्व सांसद पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल 18 जुलाई से 20 जुलाई की दोपहर तक पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया पीएल पुनिया और रजनी पाटिल उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया बैठक के लिए हर लोकसभा को दो से तीन घंटे का समय दिया गया है.

कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया बैठक में पांचों लोकसभा सीटों के प्रत्याशी, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक ,विधायक, पीसीसी और एआईसीसी मेंबरों,, ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाया गया है. करन माहरा ने बताया समिति के सदस्य चुनाव से जुड़े मुद्दों पर नेताओं से फीडबैक लेंगे, ताकि दिल्ली तक सही फीडबैक पहुंच सके. करन माहरा ने कहा इस तरह की बैठकें होना जरूरी है, जिससे कार्यकर्ता और नेता मुस्तैद रहें. उन्होंने कहा कांग्रेस ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड उपचुनाव जीतकर कांग्रेस ने रचा इतिहास, पहली बार हारी 'सत्ताधारी' पार्टी, आंकड़ों पर डालिये नजर - Uttarakhand by election history

Last Updated : Jul 14, 2024, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details