हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान, दीपेंद्र हुड्डा का दावा- रोहतक सीट करेगी सत्ता का फैसला

Congress Door To Door Campaign: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने झज्जर में डोर टू डोर अभियान के तहत जनता से मुलाकात की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और दावा किया कि इस बार कांग्रेस की जीत पक्की है.

Congress Door To Door Campaign
Congress Door To Door Campaign

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 2:36 PM IST

झज्जर: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. झज्जर में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत दीपेंद्र हुड्डा ने व्यापारियों के बीच जाकर चुनावी वादे किए. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को पार्टी में शामिल कर रोहतक लोकसभा सीट की टिकट दे सकती है. इसपर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी में रहने या फिर आने वाले किसी भी व्यक्ति या नेता को अपनी टिकट की गारंटी नहीं है.

कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पांच साल तक हर भाजपाई इसी प्रयास में लगा रहता है कि कहीं उसकी टिकट ना कट जाए. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि अगली सरकार किसकी बन रही है. रोहतक लोकसभा सीट इस बात का फैसला करेगी. रोहतक लोकसभा सीट का फैसला हरियाणा में परिवर्तन लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पिछले दस साल के कार्यकाल में विकास का पहिया पूरी रफ्तार से घूमा था.

दीपेंद्र हुड्डा ने किया जीत का दावा: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के दस साल के शासनकाल में ना तो कोई परियोजना हरियाणा के अंदर आई और ना ही हरियाणा का विकास हुआ. जब हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आएगी. तो उसी रफ्तार के साथ विकास का पहिया घूमेगा. जैसा की भाजपा शासनकाल के दस साल से पूर्व हुड्डा राज में घूमा था. दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी, वहीं लोकसभा चुनाव में सभी दस सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी.

ये भी पढ़ें- Karnal Lok Sabha Seat: करनाल लोकसभा सीट पर जानें कैसा है जनता का चुनावी मिजाज, ये मुद्दे रहेंगे अहम

ये भी पढ़ें- रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन, बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की गिरदावरी की मांग, दीपेंद्र हुड्डा ने अधिकारियों को दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details