चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र: वरिष्ठ अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि 11 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में प्रस्तुति देंगी. हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा गया कि मशहूर अभिनेत्री ने महोत्सव में अपनी भागीदारी की घोषणा करते हुए एक वीडियो क्लिप भी जारी की है. इसमें कहा गया कि शेषाद्रि और उनकी मंडली 11 दिसंबर को महाभारत पर आधारित द्रौपदी पर एक नाटक पेश करेंगी.
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव: कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है. 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक मनाए जाने वाले इस महोत्सव में इस साल तंजानिया को भागीदार देश और ओडिशा को भागीदार राज्य बनाया गया है. बयान में कहा गया कि महोत्सव के हिस्से के रूप में फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियों को महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है. 5 दिसंबर को तंजानिया और हरियाणा के कलाकार मुख्य मंच पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत करेंगे.
अभिनेता आशुतोष राणा और कुमार विश्वास भी देंगे प्रस्तुति: सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि "7 दिसंबर को अभिनेता आशुतोष राणा और उनकी टीम 'हमारे राम' नाटक प्रस्तुत करेंगे. 8 दिसंबर को उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकार प्रस्तुति देंगे, जबकि 9 दिसंबर को कलाकार मनीषा महाभारत पर आधारित रेत कला प्रदर्शनी प्रस्तुत करेंगी, जिसके बाद कुमार विश्वास और अन्य लोग कविता सत्र प्रस्तुत करेंगे".