रायपुर: शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. नामों का ऐलान कर पार्टी ने एक तरह से सियासी माइलेज शुरु में ही ले लिया. बीजेपी से पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने भी आनन फानन में छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. पार्टी ने छह प्रत्याशी घोषित करने के बाद पांच सीटों पर अपना सस्पेंस बरकरार रखा. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिरी कांग्रेस की रणनीति है क्या. क्या पार्टी को तगड़ा उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. या फिर पार्टी ये तय नहीं कर पा रही है कि उसे टिकट देना किसको है.
कांग्रेस की पांच सीटों पर सस्पेंस:कांग्रेस की दूसरी सूची में भी छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषणा नहीं की जा सकी. पीसीसी चीफ सहित पांच सीटों पर टिकट फाइनल नहीं होने की वजह कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति गरमा गई है. भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस की सीटों पर पूरी तरह से समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. बस्तर, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर और कांकेर में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होनी अभी बाकी है. इन पांचों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर पार्टी में मंथन जारी है. संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिनों में कांग्रेस प्रदेश की बची हुई पांचों लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी.
कांग्रेसी सूची का इंतजार: जिन पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना है उसमें दीपक बैज का नाम भी शामिल है. पार्टी दीपक बैज को कांकेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. पार्टी के भीतरा बीरेश ठाकुर का नाम भी चर्चा में चल रहा है. बस्तर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहन मरकाम या फिर हरीश लखमा को पार्टी टिकट दे सकती है. बिलासपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां से संतोष कौशिक, प्रमोद नायक और राजेन्द्र शुक्ला में से किसी एक नाम पर आलाकमान मुहर लगा सकती है. सरगुजा से पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और शशि सिंह का नाम सामने आ रहा है. रायगढ़ लोकसभा सीट से भी कई नाम चर्चा में है जिसमें लालजीत राठिया ,चक्रधर सिदार और रामनाथ सिदार का नाम शामिल है.
बीजेपी के दिग्गज हैं मैदान में: जिन पांच सीटों पर कांग्रेस ने अबतक सस्पेंस बनाकर रखा है उसपर बीजेपी के दिग्गज नेता मैदान में हैं. बस्तर से महेश कश्यप को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. कांकेर से भोजराज नाग भाजपा प्रत्याशी हैं. बिलासपुर लोकसभा सीट से पार्टी आलाकमान ने तोखन साहू पर भरोसा जताया है. सरगुजा से चिंतामणि महाराज को पार्टी ने मौका दिया है. चिंतामणि महाराज विधानसभा चुनाव के दौरान ही कांग्रेस से नाराज हो गए थे. हाल ही चिंतामणि महाराज ने बीजेपी की दामन थामा है. बीजेपी में आते ही पार्टी ने उनको उम्मीदवार घोषित कर दिया.