रांची: नीट पेपर घोटाला मामले में छात्रों के बाद अब विपक्षी पार्टियां भी पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी करार देते हुए झारखंड कांग्रेस ने आज रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. यह प्रदर्शन कार्यक्रम झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नेतृत्व में रांची महानगर ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गयी.
बीजेपी शासित राज्यों से नीट पेपर लीक का खुलासा
शहीद चौक से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक आक्रोश मार्च के रूप में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि तीन बीजेपी शासित राज्यों से नीट पेपर लीक का खुलासा हुआ है, जिसमें कई लोग शामिल होने की खबर भी आई है. ऐसे में पेपर घोटाला सामने आने के बाद भी परीक्षा रद्द नहीं किया जाना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. जबकि ऐसे मामले में केन्द्र सरकार ने कई बार पूर्व में परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लिया है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्या कारण है कि इस परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है.
शिक्षा मंत्री के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा आंदोलन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे तक आंदोलन करते रहेंगे, क्योंकि यह मुद्दा देश के बच्चों के भविष्य से जुड़ा है. कांग्रेस की ओर से आज के पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने किया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़कर अविलंब नीट यूजी (NEET-UG) परीक्षा को रद्द करें. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अपना इस्तीफा दें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर को हटाकर एनडीए की सरकार पेपर लीक मामले को लीपापोती करने में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.