जोधपुर.कांग्रेस ने तीसरी बार जोधपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत को घेरने के लिए चक्रव्यूह रचा है. पार्टी ने इस बार यहां नए राजपूत चेहरे पर दांव खेला है और करण सिंह उचियारड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों के राजपूत प्रत्याशी उतारने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. साथ ही उचियारड़ा भी हर मंच से शेखावत को घेरने में जुटे हैं और कई बार उन्हें बाहरी और खुद को जोधपुर का लाल बता चुके हैं. यही वजह है कि शेखावत को बार-बार इसको लेकर बयान देना पड़ रहा है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन होना भी यहां भाजपा के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के समर्थक भी अब खुलकर उचियारड़ा के समर्थन में आ गए हैं, जो गत चुनाव में बेनीवाल के एनडीए में होने से भाजपा के साथ थे. इसके अलावा उचियारड़ा नया चेहरा होने से कांग्रेस संगठन और कार्यकर्ताओं में इस बार गत बार से ज्याद उत्साह नजर आ रहा है.
राजपूत मतों का बंटवारा तय :जोधपुर लोकसभा क्षेत्र राजपूत बाहुल्य है. यहां आठ विधानसभाओं में से पांच में राजपूत मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. वर्तमान में भाजपा से तीन राजपूत विधायक हैं. वहीं, कुल 21 लाख से अधिक मतदाता पूरे संसदीय क्षेत्र में हैं. इनमें सबसे ज्यादा करीब साढ़े तीन लाख राजपूत हैं. पिछले दो चुनाव की बात करें तो यहां राजपूत मतदाताओं का एकतरफा वोट पड़ा था, लेकिन इस बार करणसिंह उचियारड़ा के होने से मतों का बंटवारा तय माना जा रहा हैं. साथ ही शेखावत को लेकर अंदरखाने विरोध की भी स्थिति है, जिसका फायदा कांग्रेस को हो सकता है. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी को राजपूतों का अगर 30 से 40 फीसदी वोट मिल जाता है तो यहां मुकाबला कांटे का हो सकता है.
इसे भी पढ़ें -कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, राजसमंद कैंडिडेट भी लौटाएंगे टिकट ! अजमेर, भीलवाड़ा पर भी अटकलें - Second Phase Nominations